राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर के लिए प्रशिक्षणार्थियों का रथ रवाना
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 18 नवम्बर। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर , तिंवरी जोधपुर के लिए प्रशिक्षणार्थियों के रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला परिषद के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि शांति एवं अहिंसा निदेशालय, जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्वतंत्रता सेनानी स्व. कस्तूरबा गांधी ‘बा’ को समर्पित राज्य स्तरीय महिला सशक्तिकरण के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गांधी जयंती 19 नवंबर से 21 नवंबर तक तिंवरी जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। सभी जिलों से 5-5 प्रशिक्षाणार्थी शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी तथा जिले में महिला सशक्तिकरण व उत्थान के लिए प्रशिक्षण देगी।
जिला कलक्टर आशीष मोदी तथा नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह के निर्देशानुसार प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है। भीलवाड़ा जिले से प्रशिक्षण शिविर में भीलवाड़ा निवासी निक्की बाला, कलावती कोली, दीपमाला लोट, बदाम गारू तथा हमीरगढ़ निवासी मुमताज भाग लेगी।