भारत जोड़ो यात्रा का रंग भीलवाड़ा में भी जोरों पर
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा 16 नवंबर ।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अनुक्रम में राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का प्रवेश और उसकी तैयारियां जोरों पर है, इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी जी ने राजस्थान के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री आबिद कागजी जी की सहमति से , राजस्थान के अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी श्री अब्दुल कलाम खान साहब द्वारा राजस्थान भारत जोड़ो यात्रा के तहत कोऑर्डिनेटर (समन्वयक)की टीम नियुक्त की है ,जिसमें भीलवाड़ा से अशोक जैन एडवोकेट महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी को लाडपुरा का कोऑर्डिनेटर समन्वयक नियुक्त किया जो भारत जोड़ो यात्रा का मार्गदर्शन करते हुए मार्ग प्रशस्त करेंगे इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्री अशोक जैन को बधाई दी जिसमें किसान कांग्रेस के ब्लॉक उपाध्यक्ष गुलाबपुरा हीरालाल गुर्जर, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छोटू लाल धम्माणी जी, ब्लॉक अध्यक्ष केदार बेरवा , हुरंडा पंचायत समिति प्रधान कृष्णा सिंह जी राठौड़, पालिका गुलाबपुरा के पूर्व चेयरमैन चेतन पेशवानी जी, केदार तोषनीवाल जी, मधुसूदन जी पारीक, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव ओमप्रकाश तेली, गुलाबपुरा नगर पालिका पार्षद एवं जिला सचिव रामदेव खारोल जी, नगर पालिका गुलाबपुरा के चेयरमैन सुमित कालिया जी, मोहम्मद रईस इमरान साहब नवरत्न जी बम्ब, सुरेश बंम्ब सदस्य सतर्कता समिति , राजीव नैनावटी जी वरिष्ठ श्रावक जैन समाज, राम गोपाल पुरोहित जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , श्री राजकुमार माली वरिष्ठ कांग्रेसी नेता , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मंजू पोखरना जी, गोपाल मालवीय जी, सहित सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ताओं ने अशोक जैन को बधाई दी।