IPS जगदीश चंद्र शर्मा एवं अन्य पुलिस कर्मियों को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा सम्मान डीजीपी ने जारी की 113 प्रतिभावान पुलिसकर्मियों की सूची

0
418

IPS जगदीश चंद्र शर्मा एवं अन्य पुलिस कर्मियों को मिलेगा उत्कृष्ट सेवा सम्मान
डीजीपी ने जारी की 113 प्रतिभावान पुलिसकर्मियों की सूची
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

जयपुर 28 अक्टूबर /राजस्थान पुलिस मुख्यालय अपने विभागीय स्तर पर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के दृष्टिकोण से इस बार चयनित 113 पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के तहत उन्हें महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क एवं प्रशस्ति रोल प्रदान करेगा ।
पुलिस विभाग के महानिदेशक कार्यालय की ओर से जारी आदेश क्रमांक 1566 दिनांक 27/10 /2022 के तहत जानकारी दी गई है कि पुलिस मुख्यालय के स्थाई आदेश दिनांक 3/ 2/ 2016 के तहत विभाग में कार्यरत पुलिस सेवा के अधिकारी कर्मचारीयों को उनकी कुदरत सेवाओं के तहत सम्मानित किया जाएगा जिसमें जिला ,रेंज यूनिट से खेल प्रशिक्षण रिजर्व पुलिस लाइन ,सामान्य प्रशासन, कल्याण और प्रशिक्षण सुधार की दिशा में दिए गए विशिष्ट प्रयासों के आधार पर चयनित 113 पुलिस अधिकारी व पुलिस कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से जगदीश चन्द शर्मा उप महानिरीक्षक पुलिस सुरक्षा राजस्थान जयपुर एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए सूची देखें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here