खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना उद्यमियों और भामाशाह का सामाजिक दायित्व –आशीष मोदी

0
201

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना उद्यमियों और भामाशाह का सामाजिक दायित्व –आशीष मोदी

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 17 अक्टूबर।

पिस्टल शूटिंग में अपनी पहचान बनाने वाली भीलवाड़ा की बेटी हर्षिता भार्गव के  वारे में जब एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप को जानकारी लगी कि भीलवाड़ा में पिस्टल शूटिंग के रूप में उभरती हुई खिलाड़ी हर्षिता भार्गव है और हर्षिता अच्छे से परफोमेंश कर रही है उच्च स्तर की ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए सहयोग की अपेक्षा रखती है लेकिन कहीं ना कहीं उसे  खेलने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा है ।


जैसे ही यह जानकारी एलएनजे ग्रुप के सीएमडी रिजु  झुनझुनवाला  को मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से ₹ 1 लाख की आर्थिक मदद भेजी और आश्वस्त किया कि हर्षिता को अर्थिक जरूरत की कभी कमी नहीं आने देंगे ताकि हर्षिता भार्गव का लक्ष्य खेल से ना हटे । रिजु झुनझुनवाला ने कहा क्या की आर्थिक कमी से प्रतिभाओं का हनन नहीं होना चाहिए एक दिन भीलवाड़ा का और हमारे देश का नाम  दुनिया में शूटिंग के रूप में स्वर्ण अंकित करेगी।


गौरतलब है कि उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के सामाजिक संस्था जवाहर फाउंडेशन कई तरह के आयोजनों के माध्यम से भीलवाड़ा जिले में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने अपना दायित्व निभा रही है ।


आज जिला कलेक्टर भीलवाड़ा आशीष मोदी जी के सौजन्य से कलेक्टर चेंबर में ₹1 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा खेलों के लिए प्रोत्साहन करने वाले भामाशाह समाज में अपना दायित्व निभा रहे और इस तरह के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ढूंढ कर उन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है और मुझे खुशी है रिजु झुनझुनवाला की कंपनी आर एस डब्ल्यूएम नहीं अल्प समय में तुरंत इसे आर्थिक मदद पहुंचाई इस अवसर पर एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ,आरएस डब्ल्यूएम मंडपम यूनिट के सीईओ एसके मित्तल और एचआर हेड पंकज खंडेलवाल,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा हिरण ,राकेश मानसिंहका, डीएमएफटी सदस्य हारून रंगरेज, राजेंद्र शर्मा इत्यादि मौजूद थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here