पुलिस विद्यार्थी संवाद कर समस्त कानूनों की जानकारी भी दी जा रही है

0
58

पुलिस विद्यार्थी संवाद कर
समस्त कानूनों की जानकारी भी दी जा रही है

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

जयपुर, 9 सितम्बर । राजस्थान पुलिस अकादमी द्वारा युवाओं को कानूनी रूप से जागरूक करने अपराध व अपराधियों से बचाने एवम पुलिस भर्ती एकानून व्यवस्था आदि की जानकारी देने हेतु प्रारंभ श्रृंखला के तहत शुक्रवार को पुलिस विद्यार्थी संवाद आयोजित किया गया ।


अतिरिक्त महानिदेशक आरपीए श्री नवज्योत गोगोई ने बच्चों को पुलिस कैरियर हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस संवाद मे स्कूली बच्चों को आरपीए में आमंत्रित कर समस्त ट्रेनिंग प्रक्रिया दिखाने हेतु आरपीए विजिट करवाने के साथ साथ समस्त कानूनों की जानकारी भी दी जा रही है ताकि युवा वर्ग सुरक्षित रहे और भविष्य हेतु दिशा भी निर्धारित कर सके ।
कार्यक्रम में टैगोर पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल के 200 बच्चों व शिक्षक गण ने भाग लिया गया । कार्यक्रम की रूप रेखा एवम संचालन आरपीए टीम द्वारा किया गया ।
डिप्टी डायरेक्टर आरपीए
शैलेंद्र ने युवाओं से अपराध से बचने का आव्हान किया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया ने युवाओं को संबंधित कानूनों की जानकारी दी। निरीक्षक कप्तान ने पुलिस संगठन एवम् भर्ती की जानकारी दी । स्कूल प्रिंसिपल रुचिरा राठौर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते हुए स्कूल मोमेंटो आरपीए को भेंट किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here