लहराया विजयी विश्व तिरंगा प्यारा भीलवाड़ा में
हर्षोल्लास से मनाया स्वाधीनता दिवस
🇳🇪 राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने किया ध्वजारोहण
⚫ छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के बीच राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का किया प्रदर्शन
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाडा, 15 अगस्त। देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरुषों के जीवन संघर्ष से सीख लेकर हम उनके आदर्शों पर चले। सभी देशवासी अपना कर्तव्य समझकर तिरंगे का मान और सम्मान करें ।
भारत की आजादी की वर्षगांठ पर भीलवाड़ा के पुलिस लाईन मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह पर मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए देश की स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले वीर सेनानियों के त्याग, बलिदान, महापुरूषों के संघर्ष एवं जीवन आदर्शों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। देश की आजादी की महत्ता से ओतप्रोत इन शब्दों का ताना बाना राजस्व मंत्री ने जनमानस के समक्ष पिरोया और पुलिस लाईन मैदान में बैठा हर कोई जन इन्हें भावविभोर हो सुन रहा था।
उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए तिरंगे को कभी झुकने नहीं देंगे। उन्होंने देश की आजादी के लिए महापुरुषों द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलनों के बारे में भी बताया। साथ ही देश के विकास की ओर उठाए गए कदमों में हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, सूचना क्रांति आदि के बारे में श्री जाट ने अवगत कराया। उन्होंने कहा कि स्व. श्री राजीव गांधी देश में सूचना क्रांति लेकर आए उसी का परिणाम है कि आज लोगो को घर बैठे देश और दुनिया की जानकारी पलभर में मिल रही है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना प्रबंधन को लेकर प्रदेश सरकार, प्रशासनिक अधिकारियों की बदौलत भीलवाड़ा मॉडल बना था, जिसकी देशभर में सराहना की गई। उन्होंने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
ध्वजारोहण किया , मार्च पास्ट की सलामी ली , राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा
स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह पुलिस लाईन मैदान में आयोजित हुआ। आयोजित समारोह में राजस्व मंत्री जाट ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री राजेश गोयल ने राज्यपाल का जनता के नाम अभिभाषण को पढ़ा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने जगमगाते गीत, ऐसा देश है मेरा, भारत की बेटी जैसे देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। साथ ही राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन भी किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर, गुलमण्डी की छात्राओं द्वारा बेटियों के योगदान तथा हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर मेरे भारत की बेटी, मेरे देश की धरती, नारी शक्ति, हर घर तिरंगा गीतो पर प्रस्तुति दी। इसके पश्चात सेंट्रल एकेडमी द्वारा विभिन्नता में एकता थीम पर ऐ वतन वतन मेरे आबाद रहे तु, आओ जी पधारो म्हारे देश पर भारतीय संस्कृति का प्रस्तुतीकरण किया। अन्त में नोबल इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देशभक्ति पर आधारित थीम पर नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में नन्हे मुन्ने बच्चों ने वान्टस, लेजियम डम्बल्स, मुक्त हस्त व्यायाम का भी एक लय व ताल में प्रदर्शन किया।
सेवा को मिला सम्मान
जिला स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के दौरान जिले के भामाशाहों, समाजसेवियों, कलाकारों, पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी को राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती बरजी बाई ,अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री उत्तम सिंह शेखावत, सीईओ जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी भी मौजूद रहे।
मंच संचालन पंडित अशोक कुमार व्यास तथा व्याख्याता श्रीमती सीमा गोयल ने किया ।
सरकारी कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलक्ट्रेट सहित सभी सरकारी कार्यालयों में प्रभारी अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने प्रातः अपने आवास पर तथा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, भीलवाड़ा क्लब, नगर विकास न्यास में ध्वजारोहण किया।