सीआईए नारनौल की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले एक ओर आरोपित को किया गिरफ्तार।
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
4 अगस्त, नारनौल
पुलिस ने आरोपित से 48 देशी कट्टे, 17 कारतूस और अवैध हथियार बनाने का सामान किया है बरामद, आरोपित 4–5 हजार रुपए में बेचता था अवैध हथियार।
आरोपित काफी समय से नए अवैध हथियार बनाकर बेच रहा था, साथ ही पुराने अवैध हथियारों को रिपेयर करने का काम भी करता था।
जिला पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ–साथ अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों, अवैध हथियार रखने, सप्लाई करने व बनाकर बेचने वालों पर भी कसा जा रहा है शिकंजा।
अबतक इस मामले में छह आरोपितों को किया जा चुका है गिरफ्तार, जिनसे भारी मात्रा में अवैध हथियार और अवैध हथियार बनाने का सामान किया गया है बरामद।
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों से अबतक 79 अवैध हथियार, 25 कारतूस और भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के समान किया गया है बरामद।
नारनौल सीआईए की टीम ने अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिससे टीम ने भारी मात्रा में अवैध हथियार और अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया है। आरोपित की पहचान ताहिर वासी दौलतपुर थाना गोवर्धन जिला मथुरा यूपी के रूप में हुई है। जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के साथ–साथ अवैध हथियार सप्लाई करने वाले और उनको बनाकर बेचने वालों को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।