हरियाणा में अपराधी बेखौफ होकर खाकी वर्दी को कुचल रहे डीएसपी पर डंपर चढ़ाया मौके पर ही मौत
गौरव रक्षक/ विनोद शर्मा
नूंह 19 जुलाई ।
अवैध खनन की सूचना मिलने पर रोकने गए डीएसपी पर डंपर चढ़ाया, मौके पर ही हुई मृत्यु
घटना गुरुग्राम से सटे नूंह जिला के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव की है । गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी। डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई मंगलवार को सुबह 11 बजे अपनी टीम के साथ पहुंचे। पुलिस टीम को देख कर खनन करता डंपर लेकर भागने लगे । डंपर रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर डंपर चढ़ा दिया और भाग गया । टायर के नीचे आने से डीएसपी की मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गई । यह जानकारी मिलते ही प्रशासन और जनता में हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलते ही एसपी नूंह वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे । डीएसपी मूल रूप से हिसार के रहने वाले थे।