राजस्थान विद्यार्थी मित्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

0
106

राजस्थान विद्यार्थी मित्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 14 जुलाई : गुरुवार को राजस्थान विद्यार्थी मित्र ग्राम पंचायत सहायक संघ के आह्वान पर राजस्थान विद्यार्थी मित्र ग्राम पंचायत सहायक संघ भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह राठौड़ व कार्यकारी जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा नियम 2022 में अडॉप्ट कर नियमितीकरण करने हेतु व नगरपालिका से प्रभावित हुए ग्राम पंचायत सहायकों को भी सेवा नियमों में शामिल करते हुए
जुलाई माह में ही इस प्रक्रिया को पूरा किए जाने हेतु जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर को ज्ञापन सौंपा गया


साथ ही संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व में भी राजधानी जयपुर में पंचायत सहायकों का धरना 70 दिन तक चला है और सरकार से सकारात्मक समझौता हुआ कि आप को अति शीघ्र सेवा नियमों में लेकर नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा परंतु आज 8 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार का कार्य धरातल पर पूरा होता हुआ नहीं दिख रहा है । जिससे पंचायत सहायकों में रोष व्याप्त है सरकार द्वारा पूर्व में दिशा निर्देश दिए गए कि 25 मई 2022 तक अडॉप्ट प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और 15 जून से स्क्रीनिंग कर आप को नियमित किया जाएगा । परंतु आज दिन तक सरकार का किसी प्रकार का सकारात्मक कार्य धरातल पर पूरा होता नहीं दिखता है । यदि समय रहते हम पंचायत सहायकों का नियमितीकरण का कार्य राज्य सरकार पूरा नहीं करती है तो अति शीघ्र हमें मजबूर होकर पुनः आंदोलन की राह पर चलना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी ।


ज्ञापन व धरना प्रदर्शन में कई लोग सामिल थे । जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह राठौड़ , कार्यकारी जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद स्वर्णकार , अनीता पारीक , नदीम काजी , रोहित उपाध्याय , मनीष तोतला , हेमेंद्र सिंह सोलंकी , सुलेश चित्तौड़ा , महेन्द्र सिंह झालरा ,बलदेव रेगर ,संपत शर्मा ,पूरण वैष्णव ,दिलीप टेलर , प्रह्लाद छिपा ,जगदीश जाट ,अमर सिंह राठौड़ ,बिंदु जोशी ,भीम सिंह राणावत ,दिनेश शर्मा , राजकुमार सेन , आशा शर्मा , मुकेश तेली ,देवी लाल अहीर ,बालू लाल बलाई , सांवरमल खटीक , नटवर सिंह , जगदीश कुमावत , पुष्पा बेरवा ,रतन लाल अहीर ,जूही सोनी ,यास्मीन नीलगर ,गोपाल भील , हेमराज रेबारी , अनीता देराश्री , गोवर्धन ,व भीलवाड़ा जिले के सभी पंचायत सहायक उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here