धरे गए रिस्पत खोर ACB की कार्रवाई 3 जने ट्रैप
सहायक अभियंता व ग्राम विकास अधिकारी 60 हजार की रिश्वत राशी तथा गिरदावर 20 हजार रूपये , रिश्वत लेते ट्रैप
राजस्थान 12 जुलाई :
गौरव रक्षक/दिलीप मेहता , मांडलगढ़
एसीबी के डीजी भगवान लाल सोनी एंव एडीजी दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आज सवाईमाधोपुर की बामनवास पंचायत समिति के सहायक अभियंता तथा ग्रामविकास अधिकारी को 60 हजार की रिश्वत राशी लेते तथा बामनवास तहसील में गिरदावर रमेश चंद सोनी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप । एसीबी के डीजी बी.एल.सोनी ने जानकारी देते हुये बताया कि एक ही परिवादी की अलग-अलग शिकायत पर सवाई माधोपुर के एएसपी सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में बामनवास तहसील के गिरदावर को ट्रैप किया । वहीं दुसरी कार्यवाही में अजमेर रेंज डीआईजी समीरकुमार सिंह की टीम टोंक के एएसपी राजेश आर्य की टीम ने बामनवास पंचायत समिति के सहायक अभियंता महेश गोयल तथा ग्रामविकास अधिकारी रिकेश गर्ग को 60 हजार की रिश्वत राशी लेते ट्रैप किया है। आरोपियों के आवास एंव अन्य ठिकानो पर सर्च अभियान जारी है ।



