मात्र डेढ घंटे में हत्या के तीन आरोपीगण डिटेन

0
100

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा/ 20 जून 2022

पुलिस अधीक्षक भीलवाडा श्रीमान आर्दश सिद्धु ने बताया कि आज साय समय 6.49 पीएम पर सूचना मिली थी कि अम्बेडकर कोलोनी में सिकलीगर लौहारो में झगड़े में एक व्यक्ति राजेश लौहार की मृत्यु होने पर उसे अरिहन्त हॉस्पिटल ले जाया गया है, और आरोपीगण घटनास्थल से भाग चुके है अम्बेडकर कोलोनी में मृतक राजेश लौहार एवं आरोपी दिलीप लौहार के परिवार के महिला और बच्चो में दिन में करीब तीन बजे झगडा हुआ था। जिसकी सूचना परिवादी बलराम ने सांयकाल घर आने पर मृतक राजेश को दी। राजेश ओलमा देने पास ही में अपने बहनौई दिलीप के घर गया, जहा पर उसकी बहन इन्द्रा ने भी उससे झगडा किया, मृतक राजेश वापस आकर अपने घर के बाहर खड़ा था कि आरोपी रवि ने बड़े से पत्थर से राजेश को मारने की कोशिश की पर परिवादी के खिचनें पर बच गया। फिर परिवादी व उसके के पिता राजेश आरोपीगणों के पिछे भागे और गली के नुक्कड़ पर आरोपीगणों घेरकर पत्थरो से वार किया जिससे मौके पर ही राजेश अचैत होकर गिर पड़ा और परिजनो के द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहा पर डाक्टरो ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।

इस पर अति. पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय सुश्री ज्येष्ठा मैत्रयी के निर्देशन में वृत्ताधिकारी शहर भीलवाडा नरेन्द्र दायमा के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह, थाना प्रतापनगर प्रभारी श्री राजेन्द्र गोदारा, स.उ.नि. आशीष मिश्रा साईबर प्रभारी, हैड कानि. नारायण लाल 783, हैड कानि. सत्यकाम सिंह 820, हैड कानि. सत्यनारायण 29, कानि. समय सिंह 1970, कानि. भुपेन्द्र 1523, कानि. समुन्द्र सिंह 1554, ड्राईवर शिवराज सिंह 1447 की टीम का गठन किया गया। मृतक बॉडी को एमजी अस्पताल में रखवाया गया। आरोपियों की तलाश भीलवाडा शहर में की गई।

टीम के द्वारा तकनिकी सहायता व सुत्रो की मदद से घटना के डेढ घंटे में त्वरित कार्यवाही कर भीलवाडा पुलिस ने आरोपी दिलीप, रवि, श्यामू उर्फ श्याम लाल को डिटेन किया जाकर प्रकरण में अनुसंधान जारी है। प्रकरण में पुरी टीम ने बेहतरीन समन्वय व तालमेल से कार्य कर मात्र डेढ घंटे में ही आरोपियों को डिटेन करने मे सफलता हासिल की जोकि प्रशंसनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here