दर्द नाक हादसा .. सड़क हादसे में भीलवाड़ा का सिपाही गंभीर रूप से घायल, युवती की मौत
गौरव रक्षक/योगेश लिमानी
2 जून भीलवाड़ा । साइबर सेल में तैनात एक सिपाही का वाहन नसीराबाद के पास कंटेनर ट्रक से टकरा गया। जिससे सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया व कार में सवार युवती की हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर सेल में तैनात प्रदीप खटीक (36) पिता भंवरलाल खटीक निवासीआदर्श नगर कुछ समय से सीओ सदर रामचंद्र के दिशा निर्देश पर तकीनीकी सहायक (साइबर) संबंधित सेवाए दे रहे थे। वह सुभाषनगर थाने में दर्ज एक मामले में साइबर संबंधित छानबीन कर रहे थे। जिसके सम्बंध में प्रदीप बुधवार सुबह निजी वाहन से जयपुर स्थित एटीएस कार्यालय में गए थे। बुधवार शाम को वापस शहर लौटते समय उनका वाहन नसीराबाद के देराठूं के निकट पेट्रोल पंप के सामने कंटेनर ट्रक से टकरा गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सिपाही व युवती को राहगीरों की मदद से कार के बाहर निकाला गया। उन्हें निजी वाहन से पहले नसीराबाद अस्पताल , फिर एंबुलेंस से जेएलएन अस्पताल अजमेर में भर्ती करवाया गया। यहां चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। जबकि सिपाही को प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू में भर्ती कर दिया। वहीं स्थित नाजुक होने की वजह से सिपाही को जयपुर रैफर कर दिया गया। जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वही युवती की पहचान शाइस्ता बानो (25) निवासी शाहपुरा भीलवाड़ा के रूप में हुई, नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है