महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा राठी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप

0
87

महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा राठी अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप

गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा 1 जून : शहर के भवानी नगर की एक महिला की राठी अस्पताल में मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया । करीब दो घंटे हंगामा चला । इस दौरान परिजन आरोप लगाते रहे कि मरीज की ऑपरेशन डॉक्टर से न करवा कर नर्स से करवाया गया । इसी के चलते महिला की जान चली गई ।

वहीं डॉक्टर्स ने महिला की मौत कार्डियक अरेस्ट आने से होना बताया है । वहीं दोनों पक्षों के बीच लंबी वार्ता के बाद 3.51 लाख रुपये के मुआवजे पर सहमति बन गई । उधर , हंगामे को देखते हुये भीमगंज पुलिस थाने का जाब्ता हॉस्पिटल पर तैनात रहा । भवानी नगर निवासी कालू प्रजापत ने कहा कि बुधवार को उसकी भाभी मूली देवी 40 पत्नी मांगीलाल को आज राठी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था । जहां मरीज मूली देवी का ऑपरेशन करने की बात परिजनों से कही गई । इसके बाद मूली देवी को अंदर ले गये । यहां के प्रबंधन ने डॉक्टर के बजाय किसी नर्स को बुलाकर ऑपरेशन करवा दिया , जो उससे गलत हो गया । इसके बाद तीन घंटे तक लाश को अंदर पड़ा रखा । किसी को अंदर नहीं जाने दिया । यहां तक कहा गया कि यह बेहौश है , इसे घर ले जाओ हौश आ जायेगा । कालू ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिये । उधर , मूली देवी की मौत को लेकर परिजनों के साथ ही समाज के लोग अस्पताल पहुंच गये । जहां इन लोगों ने हंगामा व प्रदर्शन किया । सूचना पर भीमगंज थाने से अंबालाल भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे । बाद में दोनों पक्षों के बीच वार्ता चली । मृतका के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार , इस दौरान अस्पताल प्रबंधन ने 3 लाख 51 हजार रुपये मुआवजा देने की बात पर सहमत हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here