भीलवाड़ा शहर में केन्द्र व राज्य सरकार की योजना पर गुड सेमेरिटन-सेव लाइफ फिल्म की हुई शूटिंग एवम्,जिले में चलाये जा रहे हेलमेट, गुड सेमेरिटन, जागरूकता एवं प्रर्वतन अभियान में स्वंयसेवी संस्थाओं की भागीदारी हेतु ली बैठक ।
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा, 13 मार्च। सड़क दुर्घटनाआें में घायलों की मदद करने वाले भले मददगार, नेक व्यक्ति जिसे ‘गुड सेमेरिटन‘ के प्रोत्साहन हेतु केन्द्र सरकार की गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन एवं अवार्ड योजना एवं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिंरजीवी जीवन रक्षक योजना पर आधारित कहानी पर एक लघु फिल्म गुड सेमेरिटन-सेव लाइफ का पिछले तीन दिन से राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी टीम के सहयोग एवं कृति प्रोडक्षन, मुंबई के श्री रोहित गुप्ता के निर्देषन एवं श्री भवानी सिंह राठौड़, प्रोड्यूसर एंव टीम के द्वारा तथा डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी, भीलवाड़ा के मार्गदर्षन में भीलवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों पर शूटिंग की गई।
यह लघु फिल्म मुख्यमंत्री चिंरजीवी जीवन रक्षक योजना एवं राष्ट्रीय गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन एंव अवार्ड योजना के प्रचार-प्रसार के साथ गुड सेमेरिटन गाईडलाईन एंव कानूनी प्रावधानों के बारे में आमजन को जागरूक बनायी जा रही है।
जिससे आमजन सड़क दुर्घटनाआें में घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर में पहुचां कर न केवल अपने मानवता का परिचय देगें बल्कि इस योजना के तहत सम्मानस्वरूप 5000 रूपये प्रोत्साहन राषि एवं प्रषस्ति पत्र सरकार से प्राप्त होगा।
इस फिल्म में एक 7वी कक्षा की लड़की परिवहन एंव सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा स्कूल में आयोजित सड़क सुरक्षा, जीवनदायिनी एवं गुड सेमेरिटन प्रषिक्षण से प्रषिक्षित होकर सड़क दुर्घटना में एक घायल की जान अस्पताल ले जाकर बचाती है लड़की गरीब होने के कारण स्कूल की फीस नही दे पाती है जिससे परीक्षा में बैठने से रोक लिया जाता है लेकिन प्रोत्साहन राषि प्राप्त होने से स्कूल को फीस तत्काल दे दी जाती है जिससे वह परीक्षा में बैठ पाती है और वह गुड सेमेरिटन बनने पर बहुत खुष होती है और लोगों से अपील करती है इस फिल्म में सभी कलाकार स्थानीय है तथा जिला कलक्टर श्री आषीष मोदी, पुलिस अधीक्षक श्री आर्दष सिद्धू, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्यैष्ठा मैत्रेयी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुष्ताक खान, जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड़, अस्पताल के चिकित्सक सहित विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के अपील मैसेज एवं साक्षात्कार लिये गये है।
यह शूटिंग भीलवाड़ा शहर में नोबल इण्टरनेषनल स्कूल, नाथावत हास्पिटल, राजीव गांधी रिंग रोड़, ट्राफिक पार्क, जिला परिवहन कार्यालय, पुलिस थाना, पुर में की गई।
जिले में चलाये जा रहे हेलमेट, गुड सेमेरिटन, जागरूकता एवं प्रर्वतन अभियान में स्वंयसेवी संस्थाओं की भागीदारी हेतु ली बैठक
सड़क सुरक्षा कार्यालय भीलवाड़ा में सभी स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी डॉ वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बैठक की।
बैठक में सभी स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सड़क दुर्घटनाआें में घायलों की मदद करने वाले भले मददगार, नेक व्यक्ति जिसे ‘गुड सेमेरिटन‘, हेलमेट जागरूकता की अपील गई।
बैठक में श्री मेवाड़ सेवा संस्थान से चन्द्रकान्ता गग्गड़, रक्षा जैन, कुसुम शर्मा, राहुल सोनी, दीपक भटट्, एस एन गग्गड़ आगाज फाउण्डेषन ट्रस्ट राजस्थान से घनयष्याम बाकोलिया, मानसी, गोरजा फाउण्डेषन ट्रस्ट से षिखा नवल जागेटिया, स्नेह समर्पण फाउण्डेषन से मोनिका गर्ग, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की ब्राड एंबेसडर सुश्री आरू
नामा, हम फाउण्डेषन से ममता सिन्हा, प्रसास फाउण्डेषन लायन्स क्लब रूबी से अनिता आर्य, विप्र परषुराम शक्ति से सुलक्षणा शर्मा, सहयोग सेवार्थ फाउण्डेषन से गोपाल विजयवर्गीय, हेमन्त कुमार गर्ग, स्काउट गाइड से मजू छीपा आदि उपस्थित थे।