दर्दनाक हादसा मोटरसाइकिल पर जा रहे थे दो युवक
सड़क हादसे में दोनो युवकों की मौत।
गौरव रक्षक/ जे पी पंडित
1 मार्च, हरियाणा
मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे अपने निजी काम से।
मृतकों में एक का नाम राज कुमार, उम्र 45 साल, निवासी:- महाराजावास, जिला अलवर का रहने वाला था।
वही दूसरा मृतक युवक 30 साल का मनीष कुमार, जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल तहसील के एक गाँव का रहने वाला था।
दोंनो का सड़क हादसा हुआ मुख्य हाइवे N.H 8 पर मसानी के सुखदेव ढाबा के पास।
दोंनो को मौके से सरकारी एम्बुलेंस लेकर आई ट्रॉमा सेंटर।
गम्भीर लगी चोटों के कारण दोनों को डॉक्टर ने किया मृत घोषित।