भाजपा समर्पण निधि अभियान का शुभारंभ 25 दिसम्बर से 

0
76
भाजपा समर्पण निधि अभियान का शुभारंभ 25 दिसम्बर से
गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा
भीलवाड़ा/21 दिसंबर 2021
भाजपा का महत्वपूर्ण समर्पण निधि अभियान अटल बिहारी वाजपेई के जन्म जयंती के दिन सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को भीलवाड़ा जिले में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के निवेदनानुसार शुभारंभ किया जायेगा।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश  पूनिया की अध्यक्षता व संगठन महामंत्री  चंद्रशेखर  , प्रदेश कोषाध्यक्ष  राम कुमार भूतड़ा के सानिध्य मे समर्पण निधि कार्यक्रम से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में समर्पण निधि अभियान के संभाग प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल, जिला संयोजक पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, जिला सहसंयोजक भीलवाड़ा शहर विधायक  विट्ठल शंकर अवस्थी, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल तथा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक  को नियुक्त किया है। इसके अंतर्गत जयपुर में आयोजित बैठक में भीलवाड़ा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दामोदर अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष  ललित अग्रवाल प्रदेश बैठक में उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर शुभारंभ होने वाले समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम में भीलवाड़ा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा समर्पण करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here