(राष्ट्रीय शूटर हर्षिता भार्गव)
लक्ष्य साधने में अर्जुन से कम नही है हर्षिता भार्गव
मंगलवार 2/11/21 धनतेरस को देर रात तक महाराणा प्रताप खेलगाँव की शूटिंग रेंज पर 2nd मेवाड़ शूटिंग चैंपियनशिप 2021 का आयोजन हुआ। आई॰एस॰एस॰एफ़॰ और एन॰आर॰ केटेगरी में चेंपियन ओफ़ चेंपियन के मेच हुए, जिस का आयोजन मेवाड़ शूटिंग क्लब उदयपुर ने ऑर्गनाइज किया , जिसमें आई॰एस॰एस॰एफ़॰ ज्युरी सतपाल सिंह राठौड़ व योगेश शेखावत ने मुख्य रूप से भूमिका निभाते हुए मैच करवाए । 10 मीटर एयर पिस्टल में भीलवाड़ा की हर्षिता भार्गव ने 5000/-नगद,गोल्ड मेडल व ट्रोफ़ी जीती।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल प्रोफ़ेसर शिव सिंह जी सारंगदेवोत सर कुलपति राजस्थान विध्यपीठ व विशिष्ट अतिथि प्रकाश सिंह जी राठौड़ असिस्टेंट कमीशनर परिवहन विभाग महेंद्रनाथ जी फ़लिचड़ा(मेवाड़ क्षत्रिय महासभा) डॉ अरबिंदर सिंह (अर्थ ड़ायगनोस्टिक सी॰ ई॰ओ॰) कार्यक्रम की शोभा गोल्डन गर्ल मानवी सोनी(वर्ल्डकप गोल्ड मेडलिस्ट)
वीरेन भट नेशनल राइफ़ल एसोसीशन से ओफ़िशियल रहे। इन मुख्य अतिथियो ने हर्षिता भार्गव को नगद राशि एवं टॉफी मेडल देकर सम्मानित किया। और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी । भीलवाड़ा शहर की बेटी हर्षिता भार्गव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल व ट्रॉफी एवं ₹5000 नगद राशि जीत कर हमारे शहर भीलवाड़ा का नाम रोशन किया। हर्षिता भार्गव अभी जयपुर की एकलव्य शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही है ।हर्षिता भार्गव की आज तक की उपलब्धियां:- प्रथम राज्य खेल चयन प्रतियोगिता 2019-20 में राजस्थान सरकार की ओर से प्रथम बार कराई गई प्रतियोगिताओं की महिला वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया । इसके अलावा गुजरात अहमदाबाद में जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर और ब्रांज मेंडल ले चुकी है। राइफल एसोसिएशन के तत्वाधान में 19 में राज्य स्तरीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल लिया, जोकि जयपुर जगतपुरा रेंज में कराई गई थी। हर्षिता भार्गव का कहना है कि, मैं पूरी ईमानदारी से और निष्ठा से इस खेल को खेलती हूं ।और मैं आप सभी से वादा करती हूं और विश्वास दिलाती हूं की एक दिन देश के लिए गोल्ड मेडल जरूर जीतकर लाऊंगी।
आयोजन सचिव व शारीरिक शिक्षक रविंद्रप्रताप सिंह सारंगदेवोत ने यह बताया की निशानेबाजो का उत्साह देखते नहीं बन रहा था। साथ ही मेवाड़ शूटिंग रेंज के डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह ने बताया की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से निशानेबाज़ी खेल को बढ़ावा तो मिलता ही है साथ ही नई प्रतिभा की खोज भी होती है।
साथ ही यह भी बताया की इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल के ज्युरी व ओफ़िशियल में वीरेन भट सर,सतपाल सिंह राठौड़ सर,योगेश शेखावत,जय मेहता,मनीष गिरी सर रहे जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को संतोषजनक परिणाम
दिए। साथ ही सभी खिलाड़ियों को शूटिंग परिवार की ओर से दीपावली शुभकामनाओं का संदेश भी दिया।