विशेष चर्चा के लिए प्रधान मंत्री जा रहे अमेरिका, वाइट हाउस में बाइडेन के साथ होगी मीटिंग।

0
53

कल अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी, 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में बाइडेन साथ होगी मीटिंग

द्विपक्षीय बैठक के अलावा पीएम मोदी क्वाड मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वे बिजनेस इंटरेक्शन और संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली को भी संबोधित करेंगे. इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल जाएगा. पीएम मोदी 26 सितंबर को भारत वापस आएंगे.

बतौर राष्ट्रपति जो बाइडेन की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात होगी.

नई दिल्ली
पीएम मोदी क्वाड मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे.

पीएम संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली को भी संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अमेरिका दौरे के लिए रवाना होंगे. यहां वे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी. यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी बाइडेन से मुलाकात करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने बाइडेन के उपराष्ट्रपति रहते मुलाकात की थी.
द्विपक्षीय बैठक के अलावा पीएम मोदी क्वाड मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वे बिजनेस इंटरेक्शन और संयुक्त राष्ट्र जनरल असेंबली को भी संबोधित करेंगे. इस दौरे पर पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत उच्च स्तरीय प्रतिनिधि मंडल जाएगा. पीएम मोदी 26 सितंबर को भारत वापस आएंगे.

पीएम मोदी बाइडेन के साथ तीन कॉन्फ्रेंस में लेंगे हिस्सा
पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ तीन कॉन्फ्रेंसों में हिस्सा लेंगे. वे कोरोना पर बाइडेन द्वारा बुलाई गई ग्लोबल मीटिंग में शामिल होंगे. इसके अलावा द्विपक्षीय बैठक में बाइडेन और पीएम मोदी की चर्चा होगी. इस दौरान ग्लोबल पार्टनरशिप को आगे बढ़ाने, व्यापार, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने, आतंकवाद और अफगानिस्तान जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

ऐसा रहेगा पीएम मोदी का कार्यक्रम
भारत में निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के CEO के साथ बैठक करेंगे. इसमें एप्पल के CEO टिम कुक भी शामिल हैं. पीएम मोदी 23 सितंबर को ही वे उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे. यह दोनों नेताओं की पहली फॉर्मल बैठक है. इसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

यूएन को संबोधित करेंगे पीएम
25 सितंबर को प्रधानमंत्री को यूएन जनरल असेंबली के 76वें सेशन को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे सीमा पार आतंकवाद, कोरोना और जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयास, बहुपक्षीय संस्थान में सुधार की जरूरत जैसे अहम मुद्दों पर बात करेंगे.
पीएम मोदी और बाइडेन की कब कब हो चुकी मुलाकात

– बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति रहते पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है. हालांकि, इससे पहले 2014 में जो बाइडेन ने पीएम मोदी के लिए लंच का आयोजन किया था.
– 2015 में जब मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था, तब बाइडेन ने इसकी अध्यक्षता की थी.
– पीएम मोदी बाइडेन के साथ वर्चुअली तीन बड़े समिट में हिस्सा ले चुके हैं. पीएम मोदी और बाइडेन ने क्वाड, क्लाइमेट लीडर समिट और जी 7 में हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here