भीलवाड़ा के अति प्राचीन दूधाधारी गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनाई गई वामन जयंती

0
281

भीलवाड़ा के अति प्राचीन दूधाधारी गोपाल मंदिर में धूमधाम से मनाई गई वामन जयंती
दूधाधारी गोपाल मंदिर भीलवाड़ा के सांगानेरी गेट पर स्थित है मंदिर के बारे में बताया जाता है कि मंदिर अति प्राचीन है मंदिर के अंदर जो भगवान गोपाल कृष्ण की मूर्ति है बड़ी ही सुंदर छवि बाली है । पास में विराजमान राधा रानी सुंदर छवि के साथ भगवान दूधाधारी के पास में ब्राजी हुई हैं ।
पंडित कल्याण शर्मा ने बताया कि दूधाधारी गोपाल मंदिर में वामन जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई ठाकुर जी को वामन स्वरूप धराया गया और फूलों से निज मंदिर को सजाया गया भक्तों ने दर्शन कर भजनों का आनंद लिया गोवत्स चैतन्य शर्मा द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई गोवत्सो खूब आनंद लिया पंडित नरेश पारीक ने राधा गोपाल प्रभु की आरती उतारी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here