ऑनलाइन फ्रॉड में फंसा होमगार्ड औऱ एक अन्य

0
53

होमगार्ड जवान व एक अन्य से किये गये ऑनलाईन फ्रॉड को रोक करीब 1 लाख की राशि की रिकवर

अलवर  जिले की साइक्लोन सैल ने ऑनलाइन ठगी के दो अलग-अलग प्रकरणों में 1 लाख रुपये के फ्रॉड को रोक एक मामले में 91000 एवं दूसरे मामले में 6500 रुपये की रिकवरी कर ऑनलाइन ठगी होने से बचाया।
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में ऑनलाइन ठगी की वारदातों को रोकने तथा इन मामलों में पीड़ित को तुरन्त राहत दिलाने के लिये एएसपी सरिता सिंह व सीओ उत्तर विकास सांगवान आईपीएस के सुपरविजन में साईक्लोन सैल से विशेष टीम का गठन किया गया है। 4 सितम्बर को दिल्ली निवासी अलवर में तैनात होमगार्ड के जवान गोपाल सिंह से ऑनलाइन खरीदी गई बुक के रिफंड की राशि लौटने की कह ठगों द्वारा लिंक को क्लिक करा 1 लाख की ठगी की गई तथा 2 सितम्बर को एमआईए निवासी प्रेमपाल शर्मा को कॉल कर रिश्तेदार बन जरूरत बता लिंक के माध्यम से 6500 रुपये की ठगी की गई थी।
साईक्लोन सैल में तैनात कांस्टेबल लोकेश ने होमगार्ड के जवान व दूसरे पीड़ित प्रेम पाल के मोबाईल पर पैसे कटने के आये मैसेज व बैंक स्टेटमेन्ट के आधार पर गूगल पे-पेटीएम के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर तुरन्त प्रभाव से ट्रान्जेक्शन को रुकवाया ओर रकम रिकवर कर दुबारा पीड़ितों के खातों में जमा कराये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here