सूरज स्कूल बावल में भारत विकास परिषद ने आयोजित किया गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम 

0
82

सूरज स्कूल बावल में भारत विकास परिषद ने आयोजित किया गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

मंगलवार को जिले के औद्योगिक क्षेत्र बावल स्थित सूरज स्कूल में भारत विकास परिषद की ओर से गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आयोजकों ने इस कार्यक्रम में 20 शिक्षकों और 20 छात्रों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार यादव, डॉ. प्यारेलाल एवं प्रधानाचार्या संजना कटोच ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि अशोक यादव ने विद्यार्थियों से अपने गुरुजनों, माता पिता और देश के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके गुरु शिष्य परंपरा के निर्वहन का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संजना कटोच ने भारत परिषद के पदाधिकारियों का आभार जताया। कार्यक्रम में संस्था की ओर से विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्मृति चिहन व स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया।

उन्होंने छात्रों और शिक्षको को अपने जीवन में उन्नति करके सफल होने की कामना की। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की बावल शाखा के प्रधान डॉ. प्यारेलाल, सतबीर सिंह, विजय यादव, सन्दीप कुमार के अलावा उक्त संस्था के प्रांतीय महासचिव डॉ. आरबी यादव, सचिव दिनेश सैनी, यशपाल यादव जिला सचिव, रमेश सचदेवा संगम नमकीन वाले, प्रवक्ता नरेश कुमार शर्मा नेहचाना आदि ने अपना रचनात्मक सहयोग दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here