सड़क हादसे में दो की मौत। एक अन्य घटना में युवक की छत से गिरने के कारण हुई मौत। जिला रेवाडी में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वही एक अन्य घटना में एक युवक की छत से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई।
सड़क हादसे दो युवकों की मौत।
रेवाडी के जिले जाटूसाना थाना के अंतर्गत हुए इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डहीना से बरेली रोड पर गाँव रामपुरी के समीप हुए इस सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। दोंनो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे कि अचानक से एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार रामपुरी गाँव निवासी 23 वर्षीय टिंकू व मोतला कलां निवासी 25 वर्षीय लीलाराम की मौत हो गई। मौके से।दोंनो को रेवाडी ट्रॉमा सेंटर पहुंचा दिया था। जहाँ से उनके शव का पोस्टमार्टम सरकारी अस्पताल के शव गृह में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। इस मामले में थाना जाटूसाना पुलिस ने आगामी कार्यवाही की है।
🟣 छत से गिरने के कारण युवक की मौत।
रेवाडी जिले के रोहड़ाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना में।एक युवक की छत से गिरने के कारण मौत हो गई।
रेवाडी जिले के गाँव रोहड़ाई मे राजस्थान के धौलपुर जिले के अंतर्गत गांव खरमपुरा का रहने वाला 33 वर्षीय नरेश यहाँ गाँव मे टाइल पत्थरो का काम करता था। जो कि गत रात्रि को छत पर सोया था। जहाँ अचानक से उसकी अज्ञात कारणों के चलते छत से नीचे गिरने के कारण मौत हो गई। मृतक के शव का पोस्टमार्टम रेवाडी के सरकारी अस्पताल के शव गृह में करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। इस मामले में थाना रोहड़ाई पुलिस ने कार्यवाही की है।