अपने कर्तव्य के प्रति सजग और ईमानदार हैं कलेक्टर रवींद्र कुमार बुजुर्गों ने बताई पीड़ा तो हाथों-हाथ लिया एक्शन

0
111

पीड़ित बुजुर्ग से उनके घर पहुंच कर जानकारी लेते डीएम रवींद्र कुमार व एएसपी शशि शेखर सिंह।

अपने कर्तव्य के प्रति सजग और ईमानदार हैं कलेक्टर रवींद्र कुमार बुजुर्गों ने बताई पीड़ा तो हाथों-हाथ लिया एक्शन ।

अगर कलेक्टर रविंद्र कुमार की तरह ही , हर अधिकारी अपने अपने काम के प्रति सजगता दिखाएं , तो कहीं भी , कोई भी दुखियारा मजबूर व्यक्ति कष्ट नहीं भोगेगा । लेकिन ऐसा देखने में कम ही मिलता है, जैसा कि हमें उन्नाव के कल्याणी में देखने को मिला।

उन्नाव। बेटे द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत पर डीएम व एएसपी खुद वृद्ध के साथ उसके घर पहुंच गए। पिता के साथ गलत बर्ताव करने वाले बेटे को फोन कर बुलाया तो वह दहशत में सामने नहीं आया। वृद्ध दंपती की सुरक्षा के लिए एक सिपाही उनके घर पर तैनात किया गया है।
कल्याणी देवी निवासी राधामोहन मिश्र ने कलक्टर रवींद्र कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि उन्होंने अपने बेटे व बहू के गलत बर्ताव से तंग आकर संपत्ति से बेदखल कर दिया था। वह 12 दिन पत्नी समेत घर से बाहर रहा। तीन दिन पहले फिर से घर आया और तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वृद्ध की दास्तां सुन डीएम ने एएसपी शशि शेखर सिंह को फोन कर बुलाया और वृद्ध के साथ उसके घर पहुंच गए। सदर कोतवाल अनिल सिंह भी उनके साथ पहुंचे। बेटे के घर पर न मिलने पर डीएम के निर्देश पर एएसपी ने वृद्ध के बेटे को फोन कर बुलवाया। मंदिर में होने की बात कह बेटे ने फोन काट दिया और पुलिस की दहशत में घर नहीं पहुंचा। एएसपी ने बताया कि बुजुर्ग के कहने पर उसके बेटे को एक अवसर दिया गया है। दोबारा शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here