28 दिसम्बर को स्थापित होगी बैरागी अखाड़ों की धर्मध्वजा : श्रीमहंत राजेंद्र दास…
गौरव रक्षक/राजेंद्र शर्मा
11दिसंबर, प्रयागराज ।
प्रयागराज महाकुंभ में तीनों बैरागी अनी अखाड़ों की धर्मध्वजा 28 दिसम्बर को वैदिक मंत्रोच्च्चारण व विधि विधान से स्थापित की जाएगी। अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज जी ने गौरव रक्षक न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि 28 – दिसम्बर को धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। धर्मध्वजा स्थापना के बाद 8 जनवरी को विशाल व भव्य पेशवाई के रूप में तीनों अखाड़े छावनी प्रवेश करेंगे। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ मेला दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा। महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए पूरे देश से बैरागी संत प्रयागराज पहुंचने लगे हैं। सभी संत महापुरूष मिलकर महाकुंभ मेले को भव्य, दिव्य रूप से सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ धर्म रक्षा के लिए स्थापित अखाड़ों और सनातन धर्म का प्रमुख पर्व है। महाकुंभ में गंगा तट पर होने वाले संत महापुरूषों के विशाल संगम से निकलने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरी दुनिया में सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है । और लोगों को मार्गदर्शन मिलता है। इसीलिए रामचरित्र मानस में लिखा है कि “माघ मकर गत जब रवि होई, तीरथ पतिहि आये सब कोई ।।
महंत जी के साथ में आचार्य स्वामी माध वाचार्य महाराज, श्रीमहंत मुरलीदास, श्रीमहंत रामकिशोर दास, महंत वैष्णों दास, महंत सत्यदेव दास, महंत रामजी दास, महंत रामशरण दास, महंत मोहनदास, महंत हेमन्त दास, महंत महेश दास आदि मौजूद रहे।