बुधवार को जिला मुख्यालय रेवाड़ी के किशन लाल पब्लिक कालेज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी रेवाड़ी इकाई की कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौधा लगाकर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस मंच से अपनी बात रखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। उन्होंने सरकार व पार्टी कार्यकर्ता के बीच बेहतर तालमेल बिठाने पर बल दिया। उन्होंने कहाकि रेवाड़ी विधान सभा के विकास के लिए 80 करोड़ रुपए सालाना की ग्रांट पास की गई है। जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा अपने स्वागत भाषण में कहाकि कोरोना महामारी में रेवाड़ी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनसेवा में लगा रहा। सहकारिता मंत्री बनवारी लाल तथा कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी बावल और कोसली में किए गए कार्यों को बताया। बाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अलग से पत्रकारों से बात भी की। इस दौरान पूर्व जिला प्रभारी संदीप जोशी, विधानसभा प्रत्याशी सुनील मूसेपुर, हरको बैंक चेयरमैन अरविंद यादव, सफाई आयोग चेयरमैन कृष्ण इंजीनियर, रेवाड़ी नगर परिषद की चेयरपर्सन पूनम यादव, जिला महामंत्री यशवंत भारद्वाज, ईश्वर चेनीजा, पूर्व मंत्री विक्रम ठेकेदार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व मंत्री जसवंत बावल, रत्नेश बंसल, सिंहराम मेहलावत, सत्यदेव यादव, जिला उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर, अमित यादव, अजय कांटीवाल, भूपेंद्र, जिला मीडिया प्रभारी बिजेंद्र यादव, जिला आईटी सेल प्रमुख नवीन कुमार, जिला सचिव कुलदीप चौहान, मौसमी रानी, चांदनी चांदना, उषा आर्या, सुभाष तथा सभी मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, सभी मोर्चों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।