कार में बैठे सन्दिग्ध युवकों से 51 हजार की जाली मुद्रा व कटे पेपर जब्त, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

0
30

कार में बैठे सन्दिग्ध युवकों से 51 हजार की जाली मुद्रा व कटे पेपर जब्त, 5 अभियुक्त गिरफ्तार

अलवर । थाना सदर पुलिस ने गुरुवार को डहरा कस्बे में एक हरियाणा नम्बर की कार में बैठे 5 युवकों के पास से 51 हजार रुपये की भारतीय जाली मुद्रा बरामद की है। बरामद सभी नोट 200 ओर 500 को सीरीज के अलग-अलग सीरियल नम्बर के है। इसके साथ नोट की साइज के 500 कटे हुए पेपर व एक लेपटॉप भी बरामद किया गया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क के बारे में पता कर रही है।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप यादव पुत्र जगमाल सिह (28) गोकलपुर थाना बहरोड जिला अलवर, अंकित यादव पुत्र अजीत सिह (20) दलालपुर थाना सदर अलवर, विनोद यादव पुत्र रामचन्द्र अहीर (30) चतरा झारखण्ड हाल थाना बहरोड अलवर, परमजीत सिह पुत्र रोशन लाल अहीर (22) गोकलपुर थाना बहरोड अलवर एवं अशोक कुमार देवतवाल पुत्र लल्लु राम (31) शाहपुर थाना सदर अलवर के रहने वाले है।
एसपी गौतम ने बताया कि गुरुवार को विजय मंदिर चौकी इंचार्ज मनोहर लाल एएसआई को सूचना मिली कि कस्बा डहरा मे एक हरियाणा नम्बर की कार में 4-5 सन्दिग्ध व्यक्ति बैठे हुए है। सूचना पर एएसपी उत्तर शहर विकास सांगवान, सीओ ग्रामीण अमित सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी सदर महेश शर्मा एवं मनोहर लाल एएसआई मय टीम के कस्बा डहरा पहुंचे। जहां मंगलवास तिराये के पास हरियाणा नम्बर की एक्ससेंट कार में पांच व्यक्ति बैठे मिले, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे।
तलाशी में कार में बैठे कुलदीप यादव से 15300 रूपये, अंकित यादव से 26900 रुपये, विनोद यादव से 1400 रूपये, परमजीत सिह से 2400 रुपये एवं अशोक कुमार देवतवाल से 5000 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की गई। अशोक कुमार के पास से एक लैपटॉप व अंकित यादव के हाथ मे मिली एक प्लास्टिक की थैली मे नोटो की साईज के कटे हुए 500 सफेद पेपर भी मिले।
नकली या जाली प्रतीत होने पर पुष्टी नोडल ऑफिसर एसबीआई मुख्य शाखा अलवर से कराई गई, जिसमे नोट जाली होना अंकित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here