जिले में एक दिन में 75 हजार टीके लगाने का लक्ष्य, 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका लगवा सकेंगे

0
16

जिले में एक दिन में 75 हजार टीके लगाने का लक्ष्य, 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे टीकाकरण केन्द्र जाकर टीका लगवा सकेंगे

राज्य शासन के निर्देश अनुसार उज्जैन जिले में 21 जून को टीकाकरण का महाअभियान चलाया जायेगा। जिले में एक दिन में 75 हजार टीके लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस महाअभियान में 18 साल की आयु से ऊपर के सभी व्यक्ति बिना किसी रजिस्ट्रेशन के सीधे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकेंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने टीकाकरण महाअभियान को लेकर आज जिले के सभी एसडीएम, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान की तैयारियों को लेकर विस्तार से दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा है कि किसी भी हालत में लक्ष्य की पूर्ति की जाये एवं टीकों का जीरो वेस्टेज सुनिश्चित किया जाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार एवं जिले के सभी एसडीएम मौजूद थे। कलेक्टर ने टीकाकरण महाअभियान की तैयारी चुनाव की तर्ज पर करने के निर्देश देते हुए कहा है कि जिले में टीकाकरण केन्द्रों के लिये निर्वाचन की तरह झोनल एवं सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की जाये। सभी केन्द्रों पर मेडिकल अधिकारियों को इस तरह से तैनात किया जाये, जिससे वे आवश्यक पड़ने पर वे 15 मिनिट के समय में टीकाकरण केन्द्र पर पहुंच सकें। कलेक्टर ने टीकाकरण के लिये ग्रामीण क्षेत्र में बनाये जा रहे नये टीकाकरण केन्द्रों के लिये आवश्यक वेरिफायर एवं वेक्सीनेटर की नियुक्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने सभी वेरिफायर को प्रशिक्षित करने के लिये कहा है।

▪️टीकाकरण केन्द्रों की सजावट करने के निर्देश

कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक-एक टीकाकरण केन्द्र को आदर्श टीकाकरण केन्द्र के रूप में तैयार करने एवं यहां पर आकर्षक साज-सज्जा करने के लिये कहा है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक टीकाकरण केन्द्र पर छाया, पीने के पानी एवं बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। 21 जून को टीकाकरण का प्रारम्भ महापुरूषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में करने के लिये कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here