पिकअप गाड़ी की पासिंग फिटनेस करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार-

0
14

पिकअप गाड़ी की पासिंग फिटनेस करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार-

▪️गाड़ी की पासिंग फिटनेस के नाम पर लिए 2400 रू व फाइल बरामद

थाना मॉडल टाउन रेवाड़ी पुलिस ने गाड़ी की पासिंग फिटनेस करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में कार्यवाही करते हुए

एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से गाड़ी की पासिंग फिटनेस के नाम पर लिए 2400 रू व फाइल बरामद की है।

गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव दडोली निवासी भागमल के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता महेश कुमार पुत्र लालचन्द यादव निवासी नांगल हरनाथ जिला महेन्द्रगढ ने पुलिस में शिकायत दी थी कि मैने एक पिक अप गाड़ी 2 वर्ष पहले खरीदी थी। जिसकी पासिंग फिटनैस के लिए सैक्टर 18 में गाड़ियों की पांसिग फिटनेस होती है वहाँ मै गाडी की फिटनैस के लिए पहुंचा तो वहाँ मैं भागमल पुत्र मेहरचन्द यादव निवासी दडोली से मिला। उसने मुझे कहा कि R.T.O विभाग में मेरी जानकारी है। गाड़ी की फिटैनस के लिए 2500 रूपये लगेगें। मैने कहा कि मै तो सीधा ही करवा लेता हुँ। उसने मेरे को बार-बार कहा की गाडी पास नही होगी। मैं करवा देता हूं। आप मुझे 2400 रू दे दो और मै तुरंत आपको गाडी की फिटनैस करवा दुंगा और फिटनैस की कॉपी तुरन्त दे दुँगा। जो मैने भागमल को 2400 रू फिटनैस के लिऐ दे दिऐ। उसे मेरे को काफी देर तक ना तो मेरी फिटनेस करवाई और ना ही मेरे को सर्टीफीकेट दिया। मेरा काम ना होने पर मैने उससे कहा कि मेरी गाडी की फिटनैश करवा के दो तो भागमल ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके आरोपी भागमल पुत्र मेहरचन्द यादव निवासी गाँव दडोली जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से धोखाधड़ी करके गाड़ी की पासिंग फिटनेस के नाम पर लिए 2400 रू व फाइल बरामद कर ली है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here