सट्टा खाईवाली करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
कुल 2510 रूपए बरामद
थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने सट्टा खाईवाली करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से कुल 2510 रूपए बरामद किये हैं।
▪️गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के नई बस्ती निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बतलाया कि गस्त के दौरान पुलिस को सुचना मिली थी कि मनीष कुमार पुत्र जय भगवान निवासी मौ. नई बस्ती रेवाडी सट्टा खाईवाली का काम करता है और कटला बाजार रेवाडी में हनुमान मंदिर के पास सट्टा खाईवाली कर रहा है। मिली सुचना के आधार पर जब पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तो वहाँ एक शक्स सरेआम जगह पर सट्टा खाईवाली कर रहा था। पुलिस ने उक्त शख्स को काबू करके उसका नाम-पता पुछा तो उसने अपना नाम मनीष कुमार पुत्र जय भगवान निवासी मौ. नई बस्ती रेवाडी बताया। पुलिस ने आरोपी कि तलाशी ली तो उसके पास कुल 2510 रूपए व अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यवाही के बाद आरोपी को पुलिस बेल पर छोडा गया है।