पार्षद रोहन यादव काफी दिनों से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में जुटे हैं।

0
12

पार्षद रोहन यादव काफी दिनों से पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में जुटे हैं।

इस काम में उनकी टीम के कुछ युवा सदस्यों ने भी अहम भूमिका निभाई है। रेवाड़ी – बावल रोड़ से ग्राम नहचाना को जाने सड़क, जोकि ढाणी सुठानी को जाती है पर लगभग 2 किलोमीटर तक इस टीम ने पौधों के संरक्षण का कार्य निरंतर 8 वर्षों से किया।पौधे लगाए और उनकी सही ढंग से देखरेख की। ट्री गार्ड भी लगाए। समय पर खाद पानी दिया। अब परिणाम सामने देखा जा सकता है।

आप भी देखिए कोरोना काम में इस सड़क का बदला प्राकृतिक नजार

रोहन बताते हैं कि ग्राम नैचाना में वर्षों पहले हमारी टीम ने जो पौधे लगाए थे, उनके बड़े होने पर आज उनसे ट्री गार्ड हटाए गए और उनके चारों ओर खोदी लगाने का काम किया गया।उन्होंने एक्सीडेंट कंपनी के अधिकारी श्रुति प्रकाश दहिया) का पुनः आभार जताया जिन्होंने इस टीम को 75 ट्रे गार्ड भेंट किए थे। इस काम में श्योलाल भट्टा कंपनी नैचाना से संजय प्रधान का भी सहयोग के लिए विशेष आभार जताया गया। पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम के लिए टीम बधाई की पात्र है। इस टीम में रोहन यादव, नवीन, हरदीप, कर्मबीर, सोमवीर, धीरज, रिंकू, आलोक, काला आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here