निजी अस्पतालों को लौटानी होगी कोविड मरीज़ों से वसूली गई अधिक राशि, होगी FIR दर्ज़

0
13

(काल्पनिक चित्र)

निजी अस्पतालों को लौटानी होगी कोविड मरीज़ों से वसूली गई अधिक राशि, होगी FIR दर्ज़

रेवाड़ी, 30 मई। हरियाणा के सभी जिलों में कोविड मरीजों से अधिक राशि वसूलने के कई मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा एक जांच कमेटी का गठन किया गया था। जिस जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद चौंकाने वाले नतीजे सामने आए है। जांच कमेटी द्वारा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया कि निजी अस्पतालों द्वारा कोविड के मरीज़ों का आर्थिक शोषण करना पाया गया है। कोविड मरीजों को 12 घंटे ऑक्सीजन लगी लेकिन रिकॉर्ड में उसे 36 घंटे दर्शाया गया है। इसी तरह बहुत से मामलों में मरीजों का आर्थिक शोषण निजी अस्पतालों द्वारा किया गया है। अब कमेटी के फैसले अनुसार ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ सम्बंधित अधिनियमों के तहत एफआईआर होगी वहीं वसूली गई अधिक राशि भी मरीज़ों को लौटानी होगी। इसके साथ ही प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों का एक स्पेशल ऑडिट भी कराया जाएगा। निजी अस्पतालों द्वारा वसूली गई अधिक राशि वापस लेने के लिए कोविड मरीज़ों को जिला उपयुक्त यशेंद्र सिंह, सिविल सर्जन कृष्ण कुमार व समाजसेवी एवं पंचनद जिला अध्यक्ष केशव चौधरी को मॉडल टाउन स्थित जिला कार्यालय में लिखित व ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता अपनी शिकायत ऑनलाइन करने के लिए दी गई ईमेल  keshav1969@gmail.com व मोबाइल नंबर 09812366554 पर भी दे सकते है। पंचनद जिला अध्यक्ष केशव चौधरी ने कहा कि महामारी के समय जिन मरीजों से अधिक राशि वसूली गई है उन्हें वह राशि सम्मान के साथ वापिस दिलाई जाएगी साथ ही ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ सम्बंधित अधिनियमों के तहत मामला भी दर्ज कराए जाएगा। जिन्होंने महामारी में मरीजों का आर्थिक शोषण किया है ऐसे निजी अस्पतालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। समाज सेवी एवं पंचनद जिला अध्यक्ष केशव चौधरी ने बताया कि जो भी शिकायत उन्हें ऑनलाइन या लिखित मिलेगी वह जिला प्रशासन के मार्फत उन्हें जांच कमेटी तक पहुंचा कर उनका तुरंत प्रभाव से निवारण करवाने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here