मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 7 जून तक बढ़ाया हरियाणा में लॉकडाउन, देखे दुकानों, स्कूलों और लोगों के लिए क्या हैं गाइडलाइंस

0
11

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने 7 जून तक बढ़ाया हरियाणा में लॉकडाउन, देखे दुकानों, स्कूलों और लोगों के लिए क्या हैं गाइडलाइंस

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

🔴 हरियाणा में 30 जून तक लागू किया गया था लॉकडाउन

🔴 अब सरकार ने एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ाया

🔴 अब 7 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया गया लेकिन दुकानों को दी गई थोड़ी छूट

🔴 स्कूलों को फिलहाल 15 जून तक बंद रखने का लिया गया फैसला

हालांकि इस बार कुछ परिवर्तन किए गए हैं। दुकानें खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है। अब दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकेंगी। हालांकि दुकानदारों के लिए ऑड-ईवन का फॉर्म्युला भी लागू किया गया है, जिसका पालन करना जरूरी होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन 7 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

राज्य में सोमवार से लागू हो रहे लॉकडाउन को लेकर सीएम ने बताया कि दुकानों के खुलने का समय सुबह 9 से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है। दुकानदारों के लिए जो गाइडलाइंस जारी की गई हैं उन्हें उनका पालन करना जरूरी होगा।

🔴 दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने का था समय

अभी हरियाणा में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक दुकानें खोलने की छूट दी गई थी। व्यापार मंडल का कहना था कि इससे न तो लोगों को जरूरत के अनुसान सामान मिल पा रहा है और न ही व्यापारियों को दुकान के खर्चे निकालने तक की कमाई हो पा रही है।

🔴 व्यापारियों ने की थी यह मांग
व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि थी कि दुकानें खोलने का समय सुबह 9 से शाम 7 बजे तक किया जाए। वहीं कुछ व्यापारियों ने शाम 6 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मांगी थी। सरकार ने फिलहाल इसे 3 बजे तक कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here