गरीब की मदद के लिए बढ़ने वाला हर हाथ होता है ईश्वरीय हाथ- बहेड़िया

0
35

गरीब की मदद के लिए बढ़ने वाला हर हाथ होता है ईश्वरीय हाथ- बहेड़िया
महामारी से निपटने आगे आएं भामाशाह
भीलवाड़ा, 26मई। सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की मदद करना पूण्य का कार्य है और मदद के लिये बढने वाला हर हाथ ईश्वरीय हाथ के समान होता है।
श्री बहेड़िया बुधवार को सुभाष नगर बड़ी पुलिया स्थित शिव मंदिर पर शिव सेवा समिति की ओर से गरीब,असहाय और जरूरतमंद 60 परिवारों को राशन सामग्री वितरण के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पार्षद धर्मेंद्र पारीक, राजकुमार आंचलिया, प्रशांत मेवाड़ा भी उपस्थित थे।
उर्न्होंने कहा कि कोरोना के समय में जब दैनिक रोजी रोटी कमाने वाले लोगोँ के सामने संकट उत्पन्न हो गया है ऐसे समय भामाशाहों को आगे आना चाहिए और पीड़ित मानवता की सेवा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिव सेवा समिति द्वारा कोरोना महामारी से निपटने में अनिल जैन के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। समिति द्वारा अब तक 200 परिवारों को राशन सामग्री, सेनेटाइजर, मास्क आदि वितरित किए जा चुके हैं।

पार्षद धर्मेंद्र पारीक ने की एक वर्ष का वेतन देने की घोषणा-
समिति के सेवा कार्यो के क्रम में क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र पारीक ने अपने एक वर्ष के वेतन भत्ते आदि कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है।उन्होंने इस आशय का पत्र नगर परिषद आयुक्त को लिखा है।
समिति के सेवा कार्यों में कन्हैया लाल बिड़ला, प्रदीप चौधरी, दिनेश मेहता, कैलाश ईनाणी, प्रतिभा शर्मा, लाड़ देवी, इंद्रा जैन, रामसिंह, सुरेंद्र आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here