राजीव गांधी की पुण्य तिथि मनायी

0
22

रिपोर्ट – कैलाश सोनी

राजीव गांधी की पुण्य तिथि मनायी

राशमी । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस राशमी ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नकुल सिंह भाटी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प भेंट कर श्रद्धांजली अर्पित की युवा कांग्रेस नेता आशीष रेवाड़ा नें बताया की राजीव गांधी जी हमेशा भारत को 21वीं सदी में ले जाने की बात करते थे। उनका विश्वास था कि तकनीक की मदद से ही भारत का भविष्य बदला जा सकता है, उन्होंने ही भारत में कंप्यूटर क्रांति और संचार क्रांति की नींव रखी। युवा ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कटारिया नें कहा युवाओं को राजीव गांधी जी के आदर्शो पर चलकर उनके देखे सपनो का भारत बनाना है कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं ने मास्क, सेनेटाईजर व राशन किट वितरण किए गये व कार्यक्रम पश्चात युवा कांग्रेस राशमी द्वारा भीमगढ़ ईकाई अध्यक्ष वैभव गांधी के सहयोग से 5 ऑक्सीमीटर व 200 एन95 मास्क राशमी हॉस्पीटल में भेंट किए, इस अवसर पर गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया, रतन गाड़री, युवा अध्यक्ष मनीष कटारिया, गिरिराज सिंह, प्रकाश अहीर, पुरण वैष्णव, शंकर अहीर आदी उपस्थित थें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here