कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के अभियान के मध्यनजर कोविड गाईडलाइन का उल्लंघन व लापरवाही करने पर जिम किया सीज व जमातखाने में किए चाला

0
25

कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के अभियान के मध्यनजर कोविड गाईडलाइन का उल्लंघन व लापरवाही करने पर जिम किया सीज व जमातखाने में किए चालान

भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते के निर्देशानुसार  गुरुवार को शहर में  विभिन्न स्थानों पर आमजन द्वारा कोरोना गाईडलाइन तोड़ने वालों पर  सीजिंग एवं चालान की कार्यवाही की  गई ।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुश्री वंदना खोरवाल के नेतृत्व में गठित टीम के सदस्य जिला रसद अधिकारी श्री सुनील कुमार घोड़ेला व थानाधिकारी श्रीमती पुष्पा मय जाब्ते  गुरुवार सुबह खंडेलवाल पेट्रोल पंप के पीछे स्थित आई मसल जिम पहुंचे।

श्री घोड़ेला ने बताया कि जिम में कोविड गाईडलाइन का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज कर  जिम को सीज किया गया एवं बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के वहाँ मौजूद युवाओं का चालान कर जुर्माना वसूला गया,
साथ ही इससे पूर्व प्रशासन ने जैथलिया ए-वन कार मोटर्स पर भी सीजिंग कार्यवाही की गई ।

दूसरे दल ने भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी श्रीमति ओम प्रभा के नेतृत्व में सुभाष नगर थाना क्षेत्र में  स्थित सांगानेरी गेट के पास स्थित जमातखाने में चल रहे शादी समारोह में भी कोविड गाईडलाइन का उल्लंघन करते पाए जाने पर 5100 रुपये का जुर्माना किया गया ।

साथ ही प्रशासन द्वारा यह चेतावनी भी दी गई कि कोई भी आमजन कोविड-19 गाईडलाइन का उल्लंघन ना करें अन्यथा प्रशासन को और भी सख्ती से पेश आना पड़ेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here