
जगतपुरा स्थित RSSC OASES शूटिंग रेंज में 1 से 10 मार्च तक आयोजित 19 वी राजस्थान स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने हर बार की तरह बेहतरीन प्रदर्शन किया ।

एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी जयपुर के संचालक महिपाल सिंह ने बताया कि एकलव्य शूटर मीनल चौहान ने सीनियर विमेन 10 मीटर राइफल में सिल्वर मेडल और हर्षिता भार्गव ने 10 मीटर एयर पिस्टल में द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। कोच योगेश शेखावत ने शूटर्स का प्रोत्साहन किया। गौरतलब है कि जयपुर की पहली शूटिंग रेंज होने के साथ ही एकलव्य अकादमी 2013 से शूटिंग के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रही है ।





