ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
बूंदी 3 मार्च जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी शिवराज मीणा ने बताया कि 1 मार्च 2021 की रात्रि को प्रभु रेगर के ब्लाइंड मर्डर की सूचना पर 2 मार्च 2021 को सुबह डाबी थाने पर राजपुरा गांव में कोर्ट के पास पत्थर से कुचली हुई लाश की सूचना पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण डाबी थाने में दर्ज कर 3 मार्च 2021 को मुखबिर की सूचना व तकनीकी अनुसंधान से लालच में हत्या की घटना करना स्वीकार करने पर आरोपी लाला उर्फ लाल सिंह पुत्र राम सिंह जाति अजनार मामा भील उम्र 20 वर्ष निवासी आकोला थाना उदयगढ़ जिला अमीराजपुर मध्यप्रदेश हाल राजपुरा थाना डाबी जिला बूंदी को गिरफ्तार कर हत्या की घटना का खुलासा किया है।

घटना का प्रकरण
2 मार्च 2021 को मनोज कुमार पुत्र खाना जाति रेगर उम्र 25 वर्ष निवासी राजपुरा थाना डाबी ने रिपोर्ट पेश की कि मेरे बड़े पिताजी का लड़का प्रभु लाल पुत्र नंदा उम्र 25 वर्ष निवासी राजपुरा जो कारीगरी का काम करता था 1 मार्च को मनोज व प्रभु लाल के काका बद्री लाल पुत्र केला की मौत हो गई थी इस कारण से प्रभु लाल मनोज के घर पर ही बैठा था रात्रि 10:00 से 11:00 बजे करीब प्रभु ,मनोज के घर से यह कहकर गया कि ” मैं ” मेरे घर का ताला लगा कर आता हूं उसके बाद वापस नहीं आया ।सुबह 2 मार्च 2021 को जगदीश बैंसला ने फोन पर सूचना दी कि प्रभु की लाश लालीबाई के निर्माणाधीन मकान के पास कोट के सहारे पड़ी हुई है जिसका सिर पत्थर से कुचला हुआ था किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी है । प्रभु अकेला है उसके माता-पिता व पत्नी नहीं है। इत्यादि पर थाना डाबी में प्रकरण संख्या 57/2021 धारा 302, 201 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी किशोरी लाल व वृताधिकारी वृत बूंदी धर्मेंद्र कुमार शर्मा के सुपर विजन में डाबी थाना अधिकारी संपत सिंह व जिला विशेष टीम प्रभारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर अज्ञात हत्या के आरोपी की गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए। इस पर टीम ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की ।
घटना का खुलासा
हत्या की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी और वृताधिकारी बूंदी ने तुरंत स्थल पर पहुंचकर मौका निरीक्षण कर घटना को खोलने के निर्देश दिए गए जिस पर थानाधिकारी डाबी थाना व जिला विशेष टीम प्रभारी ने अथक प्रयास करते हुए आसपास ग्रामीणों व संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने पर घटनास्थल के पास शराब ठेका से रात्रि 10:00 से 11:00 के बीच में प्रभु व मध्य प्रदेश से मजदूरी करने आए मामा भील लाला उर्फ लाल सिंह जो 8 वर्ष से राजपुरा में धर्मराज गुर्जर के पास ट्रॉली भरने की मजदूरी करता था के साथ शराब पीने की बात आई जिस पर लाला को जो सुबह ही अपने सामान बांध कर भागने की फिराक में था पकड़ा पूछताछ करने पर लालच में घटना करना स्वीकार करना बताया कि मैंने शराब के नशे में प्रभु लाल की गले में 100 ग्राम चांदी की चेन देखकर मुझे लालच आ गया और मैंने उससे बात करते हुए कोट के पास ले जाकर रात्रि अंधेरे में उसके सिर पर पत्थर से हमला कर घायल कर दिया चांदी की चेन व उसके पास से ₹700 निकाल लिए घटना के बाद घर जाकर सो गया और सुबह सामान पैक कर अपने गांव जा रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ कर गिरफ्तार कर खून से सने कपड़े बरामद किए। चांदी की चेन व रुपयों की बरामदगी के प्रयास जारी है ।
रिपोर्ट;-शिव शर्मा

