वेक्सीनेशन के दौरान बुजुर्गों को नहीं हो कोई तकलीफ- अतिरिक्त जिला कलक्टर

0
24

वेक्सीनेशन के दौरान बुजुर्गों को नहीं हो कोई तकलीफ- अतिरिक्त जिला कलक्टर


-नगर परिषद क्षेत्र के बीएलओ की बैठक लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण के दिए निर्देश
बूंदी, 2 मार्च। जिले में वेक्सीनेशन के तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 45 से 59 वर्ष आयु के गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। निर्धारित आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान ने नगर परिषद क्षेत्र बूंदी के बूथ लेवल अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए वार्डवार बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। उन्हांेंने बीएलओ को निर्देश दिए कि उनके वार्ड में 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरूष मतदाता को प्रेरित कर वेक्सीनेशन के लिए लाया जाए। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिले मंे चार केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर वेक्सीनेशन किया जाएगा।  उन्होंने निर्देश कि वेक्सीनेशन के लिए आने वाले बुजुर्गों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो, इसकी पूरी सुनिश्चितता की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ वेक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगांे को चिकित्सा विभाग द्वारा निर्धारित दस्तावेज की जानकारी दे। उन्होंने पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन इसकी माॅनिटरिंग करें। साथ ही बीएलओ से समन्यव स्थापित कर यह सुनिश्चित करेंगे, बीएलओ द्वारा बताई गई संख्या अनुसार वेक्सीनेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि वेक्सीनेशन के लिए प्रतिदिन 14-15 व्यक्तियों को लाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी के अनुरूप बीएलओ वेक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपखण्ड अधिकारी कैलाश चंद गुर्जर, ब्लाॅक सीएमएचओ एवं बीएलओ मौजूद रहे।

रिपोर्ट;-शिव शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here