प्रभारी अधिकारी कार्यालय स्तर पर प्राप्त प्रकरणों का समय पर करवाये निस्तारण -सीईओ सीईओ ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

0
12

रिपोर्ट;-शिव शर्मा

प्रभारी अधिकारी कार्यालय स्तर पर प्राप्त प्रकरणों का समय पर करवाये निस्तारण -सीईओ
सीईओ ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बूंदी 08,फरवरी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने सोमवार को जिला परिषद स्थित सभागार में विभिन्न योजनाओं के प्रभारी एवं शाखाधिकारियों से योजनाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा कार्यालय में प्राप्त प्रकरणों का समय पर निस्तारण करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सांसद एवं विधायक कोष, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण, 15 वां वित्त आयोग, अंबेडकर भवन निर्माण, संदर्भ केंद्र, कोर्ट केस तथा जांच प्रकरण की समीक्षा कर विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्य स्वीकृती के लिए प्राप्त प्रस्तावों की नियमानुसार जांच करने, आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं के जांच प्रकरणों की वरीयता तय करते हुए आगामी 10 दिवस में निस्तारण करने करने के निर्देश दिए।

सीईओ प्रतिहार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत एलओबी व एनएलओबी शौचालय लाभार्थियों को नियमानुसार राशि भुगतान करने सहित सूचना का अधिकार अधिनियम, विधानसभा प्रश्न तथा काॅर्ट केश प्रकरणों को गंभीरता से लिये जाकर समयसीमा में जवाब पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यालय से नियमानुसार स्वीकृत कार्यो के औचक निरीक्षण सहित गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाये जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान वाॅटर शेड के अधीक्षण अभियंता सी.एल.साल्वी, नरेगा के अधिशासी अभियंता प्रियव्रत सिंह, लेखाधिकारी परियोजना ब्रजमोहन मीणाा, लेखाधिकारी नरेगा रामनारायण मीणा, लेखाधिकारी पंचायतीराज शिव कुमार शर्मा, लेखाधिकारी सामाजिक अंकेक्षण चन्द्रप्रकाश राव, सहायक अभियंता सीडी हितेन्द्र कुमार मेहरा, अति0 विकास अधिकारी बंशीलाल मीना, सहायक लेखाधिकारी सुधीर कुमार वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन समन्वयक निजामुद्दीन आदि मौजूद रहे।
———-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here