बर्ड फ्लू के मद्देनजर निगरानी टीम गठित

0
29

रिपोर्ट – शिव कुमार शर्मा

बर्ड फ्लू के मद्देनजर निगरानी टीम गठित
बूंदी, 4 जनवरी। पर्यावरण, वन एंव जलवायु परिर्वतन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में पक्षियों में एवियन इनफ्लूजा सक्रमंण की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। इसके अनुसार हाल ही में झालवाड में मृत पक्षियों में एच-5 एवियन इनफ्लूजा सक्रमंण पाया गया है। एवियन इनफ्लूजा एक गंभीर संक्रामक रोग है। इसको फैलने से रोकना ही सबसे  बडा निदान ह,ै जिसके लिए समय रहते पक्षियों में इस रोग की पहचान कर सर्तकता बरतना अति आवश्यक है।
उप वन सरंक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि वन्यजीव अभयारण्यों, नेशनल पार्क, बाघ परियोजना, कंजरवेशन रिजर्व,  वनक्षेत्रों एवं उनके बाहर ऐसे स्थान जहंा पक्षी निवास करते है या प्रवास पर आते है इन स्थानो विशेष कर वेटलैन्ड्स पर विशेष सतर्कता रखे जाने एवं बाहर से आये पक्षियों का वाटर पाॅइंट एवं उनके विचरण स्थल का नियमित रूप से निरीक्षण किये जाने हेतु  अधीनस्थ स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक द्वारा बरधा बांध , नारायणपुर बांध, गुढा बांध, अभयपुरा बांध, कनक सागर बांध पर संबंधित कार्मिकों की टीम गठित कर डाॅ0 पकंज गुप्ता, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला रोग निदान ईकाई बून्दी (9799615706) को पक्षियों के क्रम में सूचित किये जाने की व्यवस्था की गई है ताकि समय रहते वायरस का पता चल सके एंव उचित इलाज कराया जाना संभव हो सके।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर या किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर उप वन संरक्षक बून्दी के दूरभाष नम्बर 7665011470 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here