कस्बे के आदिवासी अंचल के राजकीय महाविद्यालय केलवाड़ा में आसपास के क्षेत्र से आ रहे छात्र – छात्राओं के विषय परिवर्तन के नाम पर शुल्क लेने के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI के कार्यकर्ताओं ने कोलेज इकाई अध्यक्ष अरविंद राठौर के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर मीणा को ज्ञापन सौंपा ओर नारेबाजी की ।
महाविद्यालय संयुक्त सचिव काडूराम सहरिया ने बताया की पिछले वर्ष भी संगठन ध्दारा ज्ञापन दिया गया जिसकी कोई कार्यवाही नही होने के कारण संगठन के कार्यकताओं ने इस वर्ष पुनः ज्ञापन दिया । नगर अध्यक्ष भंवरगढ़ गजेंद्र कुश्वाहा ने बताया की क्षेत्र आदिवासी अंचल होने के कारण यहां के छात्र – छात्राएं की आर्थिक स्थिति सही नही है व छात्र छात्राएं विषय शुल्क देने में असमर्थ है । संगठन सचिव धर्मेंद्र भार्गव ने कहा की जिन छात्र – छात्राओं से विषय परिवर्तन के नाम पर महाविद्यालय में जो शुल्क ली जा रही है उसे रोका जाये , नही तो संगठन ध्दारा प्रदर्शन किया जायेगा । ज्ञापन देने वाल छात्र अरविंद राठौर , प्रदीप सिगौर , अनिल प्रताप , सुनिल शाक्यवाल , गजेंद्र कुश्वाहा , संयुक्त सचिव काडूराम सहरिया , प्रिंस राठौर , शिवम शाक्यवाल , भोलाशंकर आदि छात्र मौजूद रहे।