बजरी के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर रहे हैं चार दल

0
16

बजरी के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई कर रहे हैं चार दल
भीलवाड़ा, 16 अक्टूबर/ राज्य सरकार के आदेश पर जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते के निर्देशन में खनिज बजरी के अवैध खनन, निर्गमन, स्टाॅक पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु चार दलों का गठन कर कार्रवाई की जा रही है। इनमें राजस्व, पुलिस, खान, वन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को सम्मिलित किया गया है।
खनि अभियंता श्री आसिफ अंसारी ने बताया कि पहला दल जहाजपुर, कोटडी, बनेडा व शाहपुरा तहसील क्षेत्रों में कार्रवाई कररहा है। इस दल में राजस्व विभाग के अधिकारी श्री शैतान सिंह यादव तहसीलदार नगर विकास न्यास भीलवाडा, मोबाईल नंबर 9414049958, पुलिस विभाग के अधिकारी श्री भूपेश शर्मा उप निरीक्षक मोबाईल नं. 7014157942, खान विभाग के अधिकारी श्री नवीन अजमेरा सहायक खनि अभियंता भीलवाडा मो.नं. 9829156987 तथा श्री सज्जन सिंह, सर्वेयर कार्यालय खनि अभियंता भीलवाडा मो.नं. 9887979147, वन विभाग के अधिकारी श्री चोखाराम क्षेत्राीय वन अधिकारी जहाजपुर मो.नं. 9414332275 तथा परिवहन विभाग के अधिकारी श्री राघवेन्द्र मो.नं. 9460993333 है को सम्मिलित किया गया है।
इसी तरह दल संख्या 2 माण्डलगढ व बिजौलियां तहसील क्षेत्रों में कार्रवाई कररहा है। इस दल में राजस्व विभाग के श्री अजीत सिंह सब रजिस्ट्रार मो.नं. 9460201047, पुलिस विभाग के श्री हरिश उप निरीक्षक मो.नं. 9828133515, खान विभाग के श्री धर्मसिंह मीणा, सहायक खनि अभियंता बिजौलियां मो.नं. 7357501051 एवं श्री विशाल त्रिवेदी, खनि कार्यदेशक द्वितीय कार्यालय खनि अभियंता बिजौलियां मो.नं. 9672631855, वन विभाग के श्री दशरथ सिंह राठौड क्षेत्राीय वन अधिकारी माण्डलगढ मो.नं. 9462883835 व परिवहन विभाग के श्री भागचंद नवल परिवहन निरीक्षक मो.नं. 9636785779, श्री दुर्गाशंकर जाट परिवहन निरीक्षक मो.नं. 8104710299 एवं श्री महेश पारीक परिवहन निरीक्षक मो.नं. 8619078912 है को सम्मिलित किया गया है।
इसी प्रकार आसीन्द, बदनोर, हुरडा, फूलियाकलां, करेडा, सहाडा व रायपुर तहसील में कार्रवाई के लिये गठित दल में राजस्व विभाग के श्री लोकेश तहसीलदार बनेडा मो.नं. 9306339897, पुलिस विभाग के श्री उपेन्द्र उपनिरीक्षक मो.नं. 6375700817, खान विभाग के श्री अजिताभ जागावत भू-वैज्ञानिक कार्यालय अधीक्षक भूवैज्ञानिक भीलवाडा मो.नं. 8107988118 एवं श्री दिनेश बोहरा खनि कार्यदेशक प्रथम कार्यालय खनि अभियंता, भीलवाडा मो.नं. 8946866962, वन विभाग के श्री राजेन्द्र प्रसाद खींची क्षेत्राीय वन

अधिकारी आसीन्द मो.नं. 9413093171 व परिवहन विभाग के श्री रामराज खाती मो.नं. 8290563065 है को सम्मिलित किया गया है।
वहीं भीलवाडा, हमीरगढ व माण्डल तहसील में कार्रवाई के लिये गठित दल में  राजस्व विभाग के श्री अंकित सामरिया नायब तहसीलदार हमीरगढ मो.नं. 9462404038, पुलिस विभाग के श्री सत्यनारायण उपनिरीक्षक मो.नं. 8094922899, खान विभाग के श्री निहाल राम भूवैज्ञानिक कार्यालय अधीक्षण भूवैज्ञानिक भीलवाडा मो.नं. 7976596613 एवं श्री ललित सिंह राजपूत खनि कार्यदेशक द्वितीय मो.नं. 9928988860, वन विभाग के श्री गोविन्द सिंह खींची क्षेत्राीय वन अधिकारी भीलवाडा मो.नं. 9829447446 व परिवहन विभाग के  श्री शंभूलाल बलाई परिवहन निरीक्षक मो.नं. 9549070119, श्री अनिल प्रसाद परिवहन निरीक्षक मो.नं. 9413926051 एवं श्री सुरेश कुमार जांगीड परिवहन उप निरीक्षक मो.नं. 9414420107 को सम्मिलित किया गया है।
जिला कलक्टर ने चारों दलों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में कठोर कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किये गये हैं साथ ही आमजनता से भी आग्रह किया गया है कि यदि उनके क्षेत्रा में अवैध बजरी खनन, परिवहन होता हुआ पाया जाये तो क्षेत्रों में आवंटित दलों को अवैध खनन की सूचना प्रदान कर प्रशासन का सहयोग करने का आव्हान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here