रिपोर्ट – उमा बिसेन
कोरोना संक्रमि तो की लगातार बढ़ती संख्या के बीच जहां सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने दोपहर में राजधानी में लगभग नहीं लगाने का बयान दिया शाम होते-होते तक चर्चा बढ़ गई और राजधानी में भी हफ्ते भर का लॉकडाउन नहीं लगाने का बयान दिया शाम की चर्चा में लॉकडाउन को लेकर व्यापारिक संगठनों की ओर से शासन प्रशासन के साथ चर्चा हुईl
इधर व्यापारी कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से डरे हुए हैं साथ ही का व्यापार कमजोर होने से हताश भी हैं व्यापारियों का कहना है कि अब जिंदगी बचाने की जद्दोजहद हो रही है कई व्यापारी कोरोना की चपेट में जिंदगी गवा चुके हैं
हालात यह है कि बहुत से कारोबारी डर और संक्रमण की वजह से पूरे कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे हैं
उद्योगपतियों की हालत भी पस्त है समता कॉलोनी चौबे कॉलोनी शैलेंद्र नगर शंकर नगर अवंती विहार में रहने वाले उद्योगपति अपने अपने घरों पर ही निजी चिकित्सकों से इलाज करवा रहे हैं, हालत ठीक नहीं है, ऐसी स्थिति में लॉकडाउन जरूरी है 22 तारीख से संपूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है पूर्ण शक्ति के साथ 29 सितंबर तक ।