रिपोर्ट:- श्रेयांश शुक्ला
ट्रेन से उतरे बच्चों को नंगे पैर देख भर आई आंखें, आरपीएफ ने पहनाई चप्पल, रेल मंत्री ने किया ट्वीट
अपने घर मुसीबत के बीच लौट रहे श्रमिकों और उनके परिजनों की हालत दिल दहला देती है।
मुंबई समेत देश के कई शहरों में रहने वाले श्रमिक इन दिनों स्पेशल ट्रेन से जबलपुर लौट रहे हैं। स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरते इन श्रमिकों की दशा देख हर किसी का दिल पसीज रहा है। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। मुंबई के पनवेल से चलकर रीवा जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे जबलपुर पहुंची। ट्रेन से लगभग साढ़े तीन सौ लोग जबलपुर स्टेशन उतरे।
कोरोना संकट में स्टेशनों पर तैनात हमारे RPF के जवान यात्रियों की सेवा व सुरक्षा में दिन रात जुटे हैं।
ऐसे ही जबलपुर स्टेशन पर श्रमिक के बालक को नंगे पैर देखकर RPF जवान ने मानवीयता दिखाते हुए एक जोड़ी चप्पल दिलाई। मुझे गर्व है कि हमारे जवान सेवा भाव से ड्यूटी का पालन कर रहे हैं।
2,363 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
इनमें 4 से 8 साल के बीच कई ऐसे बच्चे थे, जो मुंबई से जबलपुर तक नंगे पैर ही आए थे। इन बच्चों को आरपीएफ के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने खुद नई चप्पल पहनाई। यह नजारा देख प्लेटफार्म पर खड़े रेल कर्मचारी की आंखें भर आईं। इस घटना पर रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट कर वीडियो शेयर किया
बच्चे बोले अच्छा लग रहा है अंकल
इन दिनों जबलपुर आने वाली अधिकांश ट्रेन में जबलपुर के साथ आस-पास के जिलों में रहने वाले श्रमिक परिवार आ रहे हैं। इनमें कई ऐसे परिवार हैं, जो इन समय अपने और अपनों के लिए दो वक्त का भोजन भी नहीं जुटा पा रहे। ऐसे में मजदूरों के ज्यादातर बच्चों के पैरों में चप्पल तक नहीं होती।
आरपीएफ के थाना प्रभारी और उनके जवानों ने तक यह देखा तो उन्होंने एक अच्छा प्रयास करते हुए तत्काल ही 100 जोड़ी चप्पई मांगवाई। जो भी बच्चे नंगे पैर आ रहे थे, जवानों ने उन्हें चप्पल पहनाईं, जिसके बाद कई बच्चों ने खुश होकर बोले पैरों को अच्छा लग रहा है अंकल।