व्यवस्थाओं के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
भीलवाड़ा, 15 मई/ नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर संक्रमण से बचाव एवं नियंत्राण को ध्यान में रखते हुए राज्य की सीमाओं पर अनावश्यक आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में उत्तर प्रदेश राज्य के मूल निवासी जो इस जिले में निवासरत अथवा कार्यरत होकर उनके मूल निवास पर जाने के इच्छुक हैं, उनके लिये 16 मई को रात्रि 8-00 बजे रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा से ट्रेन के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाना प्रस्तावित है। इसे लेकर जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र भट्ट ने संबंधित उपखण्डों के लिये 5 कार्यपालक जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि जिला मुख्यालय के अतिरिक्त जिले के अन्य उपखण्ड क्षेत्रों से उत्तरप्रदेश राज्य के मूल निवासियों (प्रवासी व्यक्तियोें/श्रमिकों) से समन्वय स्थापित कर उपखण्ड मुख्यालय पर एकत्रित करने, मेडीकल स्क्रीनिंग करवाने, पंजीयन उपरान्त टोकन जारी कर निर्धारित रेल में बैठाने, प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों के लिये अल्पाहार, भोजन आदि की व्यवस्था करने को लेकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के निर्देशन में कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं सहयोगार्थ जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि माण्डल उपखण्ड के लिये महिपाल सिंह, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं, जिनके मोबाईल नंबर 9460272726 हैं एवं इनके सहयोग के लिये जिला स्तरीय अधिकारी संकेत मोदी को लगाया गया है, इनके मोबाईल नंबर 8053115665 हैं। इसी प्रकार उपखण्ड गंगापुर के लिये विकास पंचोली उपखण्ड मजिस्ट्रेट होंगे, इनके मोबाईल नंबर 9887923285 हैं, इनके सहयोग के लिये जिला स्तरीय अधिकारी
डाॅ. जी.एल. चावला को लगाया गया है जिनके मोबाईल नंबर 9414479227 एवं 7742879227 हैं। बनेडा उपखण्ड के लिये उपखण्ड मजिस्ट्रेट महावीर प्रसाद कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे, जिनके मोबाईल नंबर 9549250555 हैं एवं इनके सहयोगार्थ जिला स्तरीय अधिकारी डी.पी. जागावत जिनके मोबाईल नंबर 7568580058 हैं। इसी तरह आसीन्द उपखण्ड के लिये रामप्रसाद खटीक तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट आसीन्द को लगाया गया है जिनके मोबाईल नं. 9460156097 एवं कोटडी उपखण्ड के लिये तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कोटडी हनूत सिंह रावत को नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 9214025896 हैं। इनके लिये जिला स्तरीय अधिकारी दिनेश चैधरी को नियुक्त किया है जिनके मोबाईल नंबर 9410417001 एवं 9414785981 हैं।
नियुक्त जिला स्तरीय अधिकारी 16 मई को प्रातः 10 बजे रेलवे स्टेशन भीलवाड़ा पर अपनी उपस्थिति अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर भीलवाड़ा को देंगे।