कोरोना पॉजिटिव मनीष सोनी का उदयपुर में गैस शव दाह गृह में हुआ अंतिम संस्कार

0
39

रिपोर्ट विनोद कुमावत
चितौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कोरोना से पहले संक्रमित हुए व्यक्ति का बुधवार देर रात उदयपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया था। ऐसे में मृतक के शव का पूरे एहतियात के साथ उदयपुर के अशोक नगर स्थित मोक्षधाम में चिकित्सा विभाग की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। इसके लिए उसके एक रिश्तेदार को जालौर जिले से आए थे।
जानकारी के अनुसार निम्बाहेड़ा के लखारा गली निवासी एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ने पर उदयपुर रैफर किया था। यहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसने उपचार के दौरान बुधवार देर रात दम तोड़ दिया था। यह कोरोना से उदयपुर संभाग में पहली मौत बताई गई है। इसके अंतिम संस्कार की तैयारियां प्रशासन ने उदयपुर में पूरी कर ली थी। प्रशासन ने इसके रिश्तेदार को सांचौर से उदयपुर बुलवाया गया था। इसकी उदयपुर में ही दाह संस्कार किया गया। जानकारी मिली है कि उदयपुर प्रशासन की और से अशोकनगर स्तिथ अग्रवाल समाज के गैस संचालित शव दाह गृह में अंतिम संस्कार किया। बकायदा इसके लिए पहले रिहर्सल की गई। नियमानुसार पीपीई किट पहन कर अंतिम संस्कार में नर्सिंग स्टाफ व अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति शामिल थे। अंतिम संस्कार की पूरी वीडियोग्राफी की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here