हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और निर्दलीय विधायकों के तेवर राज्य की राजनीति में हलचल के संकेत हैं। भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों ने एकजुटता दिखाते हुए चंडीगढ़ में बैठक की और महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के विरुद्ध दर्ज मुकदमे का प्रबल विरोध किया है। कुंडू द्वारा दो दिन पहले समर्थन वापसी की चेतावनी देने और उस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सरकार को कोई फर्क नहीं पडऩे संबंधी बयान देने के बाद निर्दलीय विधायकों की इस बैठक को अहम माना जा रहा है।