धन कुबेर निकला अधिशासी अभियंता (XEN) हरिप्रसाद मीणा लग्जरी अपार्टमेंट-करोड़ों के फ्लैट का मालिक

0
392

धन कुबेर निकला अधिशासी अभियंता (XEN) हरिप्रसाद मीणा
लग्जरी अपार्टमेंट-करोड़ों के फ्लैट का मालिक
गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा
जयपुर 10 अप्रैल 2025

हमारे देश में भ्रष्टाचार की जड़े इतनी गहरी है कि एक अभिशाषी अभियंता पर एसीबी ने छापा मारा तो हैरान रह गए कि यह तो धन कुबेर है , सोचने वाली बात यह है कि आम व्यक्ति कोई काम धंधा करके या साधारण मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है और पूरी जिंदगी में एक करोड़ कैस इकठ्ठा नहीं कर सकता, लेकिन कुछ भ्रष्टाचारियों की नौकरी क्या लग जाती है वह इस नौकरी को पैसा कमाने का अड्डा समझ लेते हैं ऐसा ही मामला एक जयपुर में आया है जब जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिप्रसाद मीणा के यहां छापेमारी की है। सर्च में इंजीनियर के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली है।
एसीबी के एडिशनल एसपी भूपेंद्र कुमार ने बताया- इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। सर्च में अब तक आरोपी के पास से 2 ऑडी कार सहित 2 करोड़ की गाड़ियां, लाखों रुपए की विदेशी मुद्रा, करोड़ों रुपए के फ्लैट और लग्जरी अपार्टमेंट, 19 बैंक खाते और 2 लॉकर मिले।
डीजी एसीबी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया- दूदू (जयपुर) में पोस्टेड आरोपी एक्सईएन हरिप्रसाद मीणा के खिलाफ कार्रवाई गुरुवार सुबह शुरू हुई थी। घर और अन्य ठिकानों पर अभी भी सर्च जारी है। इस ऑपरेशन का नाम ऑडी रखा गया। शुक्रवार को बैंक लॉकर खोले जाएंगे। इसके बाद आगे की जांच होगी।
उन्होंने बताया- अब तक 40 लाख रुपए के सोने के गहने, 19 बैंक खातों में 12 लाख रुपए, बच्चों की शिक्षा पर लाखों रुपए का खर्चा, लग्जरी अपार्टमेंट में महंगा फर्नीचर, इंटीरियर, महंगे टाइल्स, पर्सनल जिम, करीब 70 हजार नकद मिले हैं। दूदू के निजी आवास से 1 लाख कैश और 2 लाख 20 हजार रुपए की विदेशी मुद्रा मिली है।
इनकम से 200 प्रतिशत अधिक की प्रॉपर्टी आरोपी इंजीनियर जयपुर के अलावा दौसा में भी जमीनों में इंवेस्ट किया है। उसने लालसोट में एक लग्जरी फार्म हाउस भी बना रखा है। आरोपी और परिवारजनों के करीब 19 बैंकों में खाते हैं, जिन से करोड़ों का लेनदेन हुआ है।
कारों और जमीनों के लिए बैंक से लोन लिया, लेकिन समय से पहले ही चुका दिया। एक्सईएन ने सरकारी नौकरी में आने से अब तक करीब चार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी जमा की है, जो कि लीगल इनकम से करीब 200 प्रतिशत ज्यादा है।

इन पांच ठिकानों पर छापेमारी

🌑यूनिक एम्पोरिया, वी.आई.टी. रोड,
महिमा पनोरमा के पास, महल गांव रोड, जगतपुरा, जयपुर

🌑यूनिक न्यू टाउन, वी.आई.टी. रोड, महिमा पनोरमा के पीछे, जगतपुरा, जयपुर

🌑फार्म हाउस, गांव बगड़ी, तहसील लालसोट, जिला दौसा

🌑कार्यालय – अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खण्ड दूदू, जयपुर

🌑किराए का मकान – फ्रेंड्स कॉलोनी, नरैना रोड, दूदू, जयपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here