जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के मध्य नजर जिला कलक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश..

0
160

जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था के मध्य नजर जिला कलक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश..

गौरव रक्षक/ राजेंद्र शर्मा

भीलवाड़ा, 22 जून।

कानून व्यवस्था के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में वी.सी. के माध्यम से बैठक आयोजित की गई। वी.सी. में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अति. जिला मजिस्ट्रेट शहर श्रीमती वंदना खोरवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री शिवपाल जाट, जिले के अति. पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखने, सतर्कता बरतनें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा थानाधिकारी को त्योहारों तथा विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यकमों, जुलूस, शोभायात्राओं एवं मेलों के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस जाप्ता लगाने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही शांति समितियों की बैठके समय-समय पर थाने एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित करे इसके लिए निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here