नेता जी ने तो गजब कह दिया : मैं चांद तक सीढ़ी बनाऊंगा..मुझे वोट दो’, राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी की जनता से अपील

0
156

नेता जी ने तो गजब कह दिया : मैं चांद तक सीढ़ी बनाऊंगा..मुझे वोट दो’, राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी की जनता से अपील

गौरव रक्षक/ राजेन्द्र शर्मा

हमने कथाओं में सुना है कि यह बात तो रावण ने कही थी की स्वर्ग तक सीढ़ियां बनाऊंगा आज राजस्थान में एक नेताजी ने भी कह दी l मैं चांद तक सीढ़ी बनाऊंगा..मुझे वोट दो’, राजस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी की जनता से अपील जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा.
लोकसभा चुनाव के चलते राजस्थान में सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. बात चाहे भारतीय जनता पार्टी की हो, या फिर कांग्रेस की, दोनों की पार्टियों के नेता एक दूसरे पर निशाना साधते हुए वोट मांगने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को जोधपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने अपने भाषणों में बीजेपी के प्रत्याशी को निशाने पर ले लिया और भाजपा द्वारा पिछले 10 साल में किए गए कार्य को लेकर जवाब मांग लिया.
मैं चांद तक सोने की सीढ़ी बनाऊंगा’
कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा बोले- ‘भाजपा 2047 तक देश को विकसित बनाने के वादे पर वोट मांग रही है. इस तरह की योजना मेरे पास भी है, जो इनसे अच्छी है. मैं कहता हूं- चांद तक सोने की सीढ़ी बनाऊंगा. उस पर चढ़कर जो भी ऊपर जाएगा, उसे अपना भगवान मिल जाएगा. हिंदू को श्रीराम और मुस्लिम को अल्लाह मिल जाएंगे. वापस आने के लिए भी सीढ़ियां बना दूंगा. लेकिन इसके लिए आपको मुझे अगले 30 साल तक वोट देना होगा. अगर आपने भाजपा को इसी आधार पर वोट देने है तो मेरी स्कीम ज्यादा अच्छी है l

2047 तक 100 साल के हो जाएंगे मोदी’

उचियारड़ा यहीं नहीं रुके. उन्होंने बीजेपी पर हमला जारी रखते कहा, ‘भाजपा ने 2014 और 2019 के वादे पूरे नहीं किए हैं. अब बात 2047 की कर रहे हैं. तब तक गजेंद्र सिंह और मैं 80 वर्ष के हो जाएंगे और मोदी 100 साल के हो जाएंगे. तब कोई पूछने वाला भी नहीं होगा. हमें आज के हालात और स्थितियां देखते हुए वोट करना चाहिए. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. ऐसे में मेरे विकास करवाने की स्कीम या सोने की सीढ़ी वाली स्कीम पर भरोसे कर लें l यह लोग आपको मूर्ख बनाकर वोट ले गए और देश को खतरे में डाल दिया. अब जनता को निर्णय लेना है कि उसे किसका साथ देना है l ठीक है नेताजी सीडीओ तक ही रुक गए इनका बस चले तो ऊपर वाले को ही नीचे बुला ले l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here